Search

भाई-बहन हत्या मामला: DGP ने लोहरदगा सदर थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

Ranchi : गुमला जिले में बीते 24 अक्टूबर की रात लोहरदगा के रहने वाले भाई-बहन की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर लोहरदगा के सदर थाना प्रभारी केश्वर साहू को डीजीपी एमवी राव ने सस्पेंड कर दिया. डीजीपी ने फोन पर लोहरदगा एसपी को सदर थाना प्रभारी केश्वर साहू को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. लोहरदगा में लिखित शिकायत के बाद घाघरा थाना या गुमला जिला की पुलिस ने इस संबंध में समन्वय नहीं बनाने का आरोप लगाया था. इस मामले में सदर थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आने के बाद डीजीपी ने सस्पेंड करने का आदेश दिया.

कोटामाटी नदी के पास बरामद हुआ था शव

गुमला जिले में बीते 24 अक्टूबर की रात आदिवासी भाई-बहन की हत्या कर दी गयी थी. 25 अक्टूबर की सुबह भाई-बहन का शव घाघरा थाना क्षेत्र के कोटामाटी नदी के पास से बरामद किया गया था. लोहरदगा निवासी आदिवासी परिवार के दो सगे भाई-बहन का अपहरण करने के बाद पत्थर से कुचल कर अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने चुंदरी नवाटोली के पास ले जाकर हत्या कर दी थी.

क्या है मामला

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया था कि 24 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे के आसपास कोटामाटी नदी के पास चार-पांच युवक पिस्तौल लेकर लूटपाट कर रहे थे. कई लोगों के साथ लूटपाट की गयी थी. इसी दौरान बलेनो कार में 2 लोग सवार होकर आये. दोनों के साथ लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने एक बोलेरो मंगाया और वापस चले गये. पीछे से उनकी कार भी लेकर अपराधी चले गये. दोनों भाई-बहन जब लोहरदगा नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने अपने पैतृक गांव के परिवार के लोगों से संपर्क कर उनके बारे में पूछा. जिसपर यहां के लोगों ने बताया कि वे लोहरदगा निकल गये हैं. जब वे लोहरदगा नहीं पहुंचे, तब रात से ही परिवार के लोगों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी है. सुबह में दोनों की हत्या होने की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से मिली. परिवार के सदस्यों ने जब देखा तो दोनों सगे भाई-बहन का शव पड़ा पाया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वहीं घटनास्थेल से कुछ दूरी पर पुलिस ने कार बरामद किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp