में मंदिर चाहिए तो स्पीकर को बोलें, धर्म के नाम समाज को न बांटे बीजेपी : JMM
भाजपा सरकार में गैरकानूनी तरीके से जमीन खरीद-फरोख्त के कुछ मामले
- रांची जिला अंतर्गत हेहल अंचल के खाता संख्या-113 रकबा- 7.1 एकड़ पर जेपी उद्यान हुआ करता था, जिसे भू -माफियाओं व भ्रष्ट पदाधिकारियों की मिलीभगत से गायब कर दिया गया और उक्त स्थान पर कार का शोरूम खोल दिया गया.
- जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत मौजा खूंटी टोली खाता संख्या-144 प्लॉट संख्या-887 रकबा- 5 एकड़श्री श्री रविशंकर की संस्था विकास केंद्र इंडिया को मात्र ₹1 टोकन राशि पर दे दिया गया.
- रांची जिला के चान्हो प्रखंड के मौजा चटवल की खाता संख्या-41 एक ही परिवार को कुल 33.38 एकड़ गैरमजरूआ जमीन बंदोबस्त कर दिया गया.
- जिला लातेहार मौजा-चटकपुर खाता संख्या -117 प्लॉट संख्या-1012, रकबा 5.20 एकड़ परती गैरमजरूआ पहनई जमीन को अवैध जमाबंदी करा दिया गया.
- चान्हो अंचल के मौजा तरंगा के खाता संख्या -109 प्लॉट संख्या-21/2232,21/2233 रकबा-08 एकड़ को माइकल नाग के नाम बंदोबस्त कर दिया गया.
- बेड़ोअंचल के मौजा-चनगनी, खाता नंबर-237 के कुल रकबा-144.48 एकड़ गैरमजरूआ खास जमीन को बंदोबस्त कर दिया गया.
- कांके अंचल अंतर्गत मौजा- सुकुरहुटू, खाता नंबर-453 प्लॉट नंबर- 63 रकबा 4.68 एकड़ हरिजन कॉलोनी, मुरलीटोंगरी को अवैध तरीके से खाली कराकर एक भू-माफिया द्वारा जमाबंदी करा ली गयी.
- ओरमांझी अंचलांतर्गत खाता संख्या-144, प्लॉट संख्या- 303 रकबा- 2 एकड़ गैरमजरूआ भूमि जिसमें दो बड़े-बड़े तालाब थे, खतियान में बांध दर्ज है, उसे समतल कराकर जमाबंदी करा दी गयी.
Leave a Comment