Search

बंधु ने दीपक प्रकाश को लिखा पत्र, कहा- दिलीप सैकिया को दे दें बीजेपी राज में लूटी गयी जमीन का ब्यौरा

Ranchi : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक बंधु तिर्की ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था - आरपीएन सिंह बतायें बीजेपी राज में कहां और किसने जमीन लूटी. पत्र में बंधु ने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने राज्य की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में आदिवासी और गैरमजरूआ जमीन को जमकर लूटा. साथ ही बीजेपी राज में आदिवासी भूमि की गैरकानूनी तरीके से खरीद-फरोख्त हुए. बीजेपी सरकार में किस तरह से अवैध तरीके से गैरमजरुआ जमीन की जमाबंदी की गई इसके कुछ मामले भी उन्होंने पत्र में लिखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन काल में लैंड बैंक बनाकर गरीब आदिवासियों की जमीन सरकार के खाते में कर लिया गया, जिसे हमारी सरकार वापस दिलाएगी. इसे भी पढ़ें- विधानसभा">https://lagatar.in/if-you-want-temple-assembly-then-speak-speaker-bjp-should-not-divide-society-in-the-name-religion-jmm/">विधानसभा

में मंदिर चाहिए तो स्पीकर को बोलें, धर्म के नाम समाज को न बांटे बीजेपी : JMM

भाजपा सरकार में गैरकानूनी तरीके से जमीन खरीद-फरोख्त के कुछ मामले

  1. रांची जिला अंतर्गत हेहल अंचल के खाता संख्या-113 रकबा- 7.1 एकड़ पर जेपी उद्यान हुआ करता था, जिसे भू -माफियाओं व भ्रष्ट पदाधिकारियों की मिलीभगत से गायब कर दिया गया और उक्त स्थान पर कार का शोरूम खोल दिया गया.
  2. जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत मौजा खूंटी टोली खाता संख्या-144 प्लॉट संख्या-887 रकबा- 5 एकड़श्री श्री रविशंकर की संस्था विकास केंद्र इंडिया को मात्र ₹1 टोकन राशि पर दे दिया गया.
  3. रांची जिला के चान्हो प्रखंड के मौजा चटवल की खाता संख्या-41 एक ही परिवार को कुल 33.38 एकड़ गैरमजरूआ जमीन बंदोबस्त कर दिया गया.
  4. जिला लातेहार मौजा-चटकपुर खाता संख्या -117 प्लॉट संख्या-1012, रकबा 5.20 एकड़ परती गैरमजरूआ पहनई जमीन को अवैध जमाबंदी करा दिया गया.
  5. चान्हो अंचल के मौजा तरंगा के खाता संख्या -109 प्लॉट संख्या-21/2232,21/2233 रकबा-08 एकड़ को माइकल नाग के नाम बंदोबस्त कर दिया गया.
  6. बेड़ोअंचल के मौजा-चनगनी, खाता नंबर-237 के कुल रकबा-144.48 एकड़ गैरमजरूआ खास जमीन को बंदोबस्त कर दिया गया.
  7. कांके अंचल अंतर्गत मौजा- सुकुरहुटू, खाता नंबर-453 प्लॉट नंबर- 63 रकबा 4.68 एकड़ हरिजन कॉलोनी, मुरलीटोंगरी को अवैध तरीके से खाली कराकर एक भू-माफिया द्वारा जमाबंदी करा ली गयी.
  8. ओरमांझी अंचलांतर्गत खाता संख्या-144, प्लॉट संख्या- 303 रकबा- 2 एकड़ गैरमजरूआ भूमि जिसमें दो बड़े-बड़े तालाब थे, खतियान में बांध दर्ज है, उसे समतल कराकर जमाबंदी करा दी गयी.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp