Ranchi: बिहार के सासाराम से रांची में ब्राउन शुगर की सप्लाई हो रही है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनमें राहुल शर्मा और मोनू वर्मा शामिल है. इन दोनों को पुलिस ने विद्यानगर के मछली चौक के पास से गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों के पास से पुलिस ने 7.64 ग्राम ब्राउन शुगर, बाइक और फोन बरामद किया है. शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी कि विद्यानगर के इलाके में ब्राउन शुगर का कारोबार संचालित हो रहा है, जिसके बाद या छापेमारी अभियान चलाया गया. दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि विद्यानगर सुखदेवनगर, करमटोली, हरमू मैदान (अरगोड़ा), जगरनाथपुर, हिनु और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बिक्री करने का काम करते हैं. इसे भी पढ़ें -31">https://lagatar.in/pay-holding-tax-by-march-31-otherwise-you-will-have-to-pay-a-fine/">31
मार्च तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान करें, नहीं तो भरना होगा जुर्माना
सासाराम से रांची में हो रही ब्राउन शुगर की सप्लाई, खरीद बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार

Leave a Comment