Latehar: नेतरहाट में एक मासूम बच्चे की नृशंस हत्या हुई है. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थिति स्वास्थ्य केंद्र के पास से पुलिस ने एक मासूम बच्चे का शव बरामद किया है. उसकी पहचान नेतरहाट निवासी प्रभात शर्मा के दस वर्षीय पुत्र क्षितिज शर्मा के रूप में की गयी है. क्षितिज रविवार की रात 8 बजे के बाद से ही लापता था. परिजनों ने बताया कि वह रात 8 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था. कुछ देर बाद मां जब कमरे में पहुंची तो वह वहां मौजूद नहीं था. इसके बाद परिजन उसे पूरी रात ढूंढते रहे. बाद में इसकी सूचना नेतरहाट थाने को दी गई. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने घर के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास झाड़ी में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. बच्चे की बेहरमी से की हत्या की गयी थी. बच्चें के दोनों आंखें हत्यारों ने फोड़ दी थी और उसके हाथों की अगुलियां भी तोड़ दी गई हैं. बच्चे का शव देख कर कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों में आक्रोश का भी माहौल देखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें – सैम">https://lagatar.in/sam-pitroda-supported-china-said-indias-attitude-is-confrontational-bjp-lashed-out-said-this-is-an-attack-on-indias-identity-diplomacy-and-sovereignty/">सैम
पित्रोदा ने चीन की तरफदारी की, कहा, भारत का रवैया टकराव वाला… भाजपा बरसी, कहा, यह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता परआघात हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: नेतरहाट में बच्चे की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment