Latehar : लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के निंदिर गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में बीएसएफ का जवान प्रमोद कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके शरीर में लाठी-डंडे के गंभीर निशान है. बीएसएफ जवान यादव के आवेदन पर 14 लोगों पर सदर थाना क्षेत्र में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों में मुछवार अंसारी, इकबाल अंसारी, आसिफ अंसारी, मुमताज मियां, असद अंसारी, अशरफ अंसारी, गुलाम अंसारी, रुस्तम अंसारी, सफीक मियां, सद्दाम अंसारी, नसीर अंसारी, जुनैद अंसारी, राजा अंसारी का नाम शामिल है. दूसरे पक्ष की ओर से मुख्तार अंसारी ने बीएसएफ जवान प्रमोद कुमार यादव व मुकेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीएसएफ जवान ने थाना में दिये अपने आवेदन में बताया है कि रविवार की शाम पांच बजे अपने दोस्त निंदिर गांव निवासी मनोज प्रसाद के साथ मक्का बाजार से आ रहा था. इसी बीच बारियातू गांव के समीप एक फेरी वाला आ रहा था. उस फेरी वाले को रोककर उसने उसे पैंट दिखाने की बात कही. पैंट दिखाने के दौरान उसके बोरे से कुछ अजीब गंध आने लगा. जब पूछताछ कि तो वह भड़क गया और मारपीट करने लगा. इसके बाद वह वहां से भागकर पास के टोला में चला गया. थोड़ी देर बाद एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आया और मारपीट करने लगा. इस दौरान मैं बेहोश हो गया और उसे रेलवे की पटरी पर फेंक दिया. जबकि उसके दोस्त को गायब कर दिया. इसे भी पढ़ें- 217">https://lagatar.in/cm-handed-over-appointment-letters-to-217-ayush-doctors-said-will-give-incentives-to-those-who-do-better-work/">217
आयुष चिकित्सकों को सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- बेहतर काम करने वालों को देंगे इंसेंटिव दूसरे गुट ने भी कराया मामला दर्ज वहीं दूसरे गुट के मुख्तार अंसारी ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि बीएसएफ जवान नशे के धुत अपने दोस्त मनोज यादव के साथ आ रहा था और फेरीवाले के साथ मारपीट करने लगा. जब वे बीच बचाव करने लगे तो उनके साथ मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बीएसएफ जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त आवेदन पर दोनों पक्षों में कुल 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. एक युवक के गायब होने की बात सामने आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. [wpse_comments_template]
दो गुटों के बीच मारपीट में बीएसएफ जवान जख्मी, दोस्त लापता, गांव में पुलिस तैनात

Leave a Comment