Search

BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी, भारत ने भी पाक रेंजर्स को सौंपा

Lagatar Desk :  भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दोनों देशों ने आपसी समझदारी दिखाते हुए सीमा पार भटके जवानों की अदला-बदली की है. पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को भारत को सौंप दिया है. वहीं भारत ने भी पाकिस्तानी के एक रेंजर्स जवान को वापस किया है.  सेना ने इस बात की जानकारी दी है. https://twitter.com/PTI_News/status/1922536236616446304

जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल 2025 को पूर्नम  कुमार गलती से सीमा पार कर गये थे, जिसके बाद से वे पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे. पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार सुबह 10:30 बजे अटारी बॉर्डर पर उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से और निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अदला-बदली की गयी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp