Search

BSF जवानों ने मार गिराया PAK बॉर्डर से भारत में घुसा चाइनीज ड्रोन

New delhi :  बीएसएफ के जवानों  ने शुक्रवार को अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर धनो कलां गांव के पास एक ड्रोन को मार गिराया है. इस तरह  पंजाब सीमा पर तैनात बीएसएफ ने एकबार फिर से पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-training-of-polling-personnel-started-first-day-2004-included/">धनबाद

: मतदान कर्मियों का प्रशि‍क्षण शुरू, पहले दिन 2004 हुए शामिल बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रात में गश्त कर रहे जवानों ने शुक्रवार तड़के एक  आवाज सुनी. उन्होंने बताया कि जवानों ने वस्तु को निशाना बनाने के लिए पैरा बम से इलाके को रोशन किया और उस पर कई गोलियां चलाईं. इसे भी पढ़ें-काबुल">https://lagatar.in/explosion-in-mosque-during-friday-prayers-in-kabul-10-dead/">काबुल

में जुमे की नमाज के वक्त मस्जिद में धमाका, 10 लोग मरे उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह के समय एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के खेतों में एक ड्रोन बरामद किया गया. अधिकारी ने यह भी कहा  कि यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था और इसे राम तीरथ इलाके पास मार गिराया गया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp