Ranchi : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने झारखंड पुलिस से आईजी और डीआईजी रैंक के अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध किया है. इसको लेकर बीएसएफ ने झारखंड पुलिस को पत्र लिखा है. बीएसएफ ने पत्र में कहा है कि सीमा सुरक्षा बल दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है. यह पाकिस्तान और बंगलादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा भी करता है. इसके अलावा इनको उग्रवाद विरोधी भूमिकाओं, नक्सल विरोधी अभियानों, आपदा प्रबंधन, नागरिक व प्रशासन की सहायता और चुनाव कर्तव्यों के लिए भी तैनात किया जाता है. बीएसएफ ने उत्तर-पूर्व में उग्रवाद को हराने से लेकर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और कारगिल संघर्ष के दौरान अपनी प्रभावी भूमिका तक सभी स्थितियों और परिस्थितियों में देश को गौरवान्वित किया है. वर्तमान में हमारे पास आईजी और डीआईजी स्तर पर आईपीएस अधिकारियों की रिक्तियां हैं. मैं इस अवसर पर आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस स्तर के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें.