NewDelhi : BSF पंजाब फ्रंटियर की IG सोनाली मिश्रा ने जालंधर में शनिवार को कहा कि ड्रोन के बढ़े खतरे की वजह से हमारा अधिकार क्षेत्र 15 से बढ़कर 50 किमी किया गया है. कहा कि हम पुलिस ऑर्गेनाइजेशन नहीं हैं. हमें FIR और इन्वेस्टिगेशन का अधिकार नहीं है. साथ ही कहा कि एविडेंस या IPC के तहत बीएसएफ कोई कार्रवाई नहीं करती.
इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/railway-ministry-issued-circular-special-trains-and-special-fares-closed-passengers-will-be-able-to-travel-at-the-old-rate/">
रेल मंत्रालय ने जारी किया सर्कुलर, स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया बंद, यात्री पुरानी दर पर कर पायेंगे सफर बीएसएफ पंजाब में 1965 से है
हमारा अधिकार क्षेत्र 15 से बढ़कर 50 किमी होने से एक्ट या कानून में कोई बदलाव नहीं आया है. जैसे पहले तालमेल से काम चलता था, उसी तरह चलता रहेगा. बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब सरकार को अप्रत्यक्ष तरीके से जवाब दिया है. IG सोनाली मिश्रा ने कहा कि बीएसएफ 1969 से ही पासपोर्ट, एनडीपीएस, कस्टम, आर्म्स, कुछ सीआरपीसी की प्रोविजन के तहत कार्य कर रही है. बीएसएफ पंजाब में 1965 से है और पंजाब पुलिस के साथ पूरे तालमेल से काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा">https://lagatar.in/fire-of-tripura-violence-in-maharashtra-dilip-patil-home-minister-spoke-to-fadnavis-bjp-mp-rana-said-dont-give-political-colors/">त्रिपुरा
हिंसा की आग महाराष्ट्र में, गृहमंत्री दिलीप पाटिल ने फड़णवीस से बात की, भाजपा सांसद राणा ने कहा, राजनीतिक रंग ना दें पंजाब पुलिस को मजबूत करने के लिए BSF सहयोग कर रही है
इस क्रम में सोनाली मिश्रा कहा, जब भी हम सर्च करके कुछ बरामदगी करते हैं तो उसे पंजाब पुलिस या NCB को सौंप देते हैं. पुलिस या अन्य एजेंसियां उन पर केस दर्ज करती हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट दायर करती हैं. कहा कि पंजाब पुलिस की पावर पुरानी ही रहेगी. बीएसएफ सिर्फ उन्हें मजबूत करने के लिए सहयोग कर रही है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/pollution-in-delhi-at-deadly-level-supreme-courts-tone-sharp-said-if-possible-impose-a-two-day-lockdown/">दिल्ली
में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर, सुप्रीम कोर्ट के तेवर तीखे, कहा, संभव हो तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें 2019 में पहली बार डिटेक्ट हुए ड्रोन, अब GPS से चल रहे ड्रोन
BSF की IG सोनाली मिश्रा का कहना था कि पहले ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ते थे. बताया कि 2019 में पहली बार यह डिटेक्ट किये गये. कहा कि उन्हें एक से डेढ़ किमी के बीच ऑपरेट किया जाता था. उनकी आवाज आती थी और लाइट भी ब्लिंक करती थी. हम इन्हें पकड़ लेते थे. मिश्रा का कहना था कि अब स्मगलरों के पास अच्छी क्वालिटी के ड्रोन हैं. वह ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम हैं. वह GPS से चलते हैं. उन्हें ऑपरेट करने की जरूरत नहीं होती. उसकी ब्लिंक लाइट को भी कवर कर दिया जाता है. उसे लोकेशन सेट करके छोड़ दिया जाता है. वह तय जगह के 5 से 10 मीटर के दायरे में ड्रग्स या हथियार गिरा कर वापस अपनी लोकेशन पर लौट जाता है.
हाइट ज्यादा होने पर नहीं आते नजर ड्रोन
जहां डिलीवरी उतरती है, वहां स्मगलर पहले ही तैयार रहते हैं. वह तुरंत सामान उठाकर भाग जाते हैं. ड्रोन अगर 250 से 300 मीटर तक उड़े तो देखा जा सकता है, लेकिन हाइट अगर एक किमी तक होगी तो उसे कोई देख नहीं पाता. बताया कि अभी बीएसएफ 15 किमी तक पेट्रोलिंग करती है. इसके बाहर कहीं ड्रोन उतरेगा तो बीएसएफ को जानकारी नहीं मिलेगी. अब बीएसएफ नये अधिकार क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेगी तो इतने बड़े दायरे में उन्हें पकड़ना आसान हो जायेगा.
ड्रोन को डिटेक्ट करने के लिए एयरफोर्स की मदद ली जा रही है
सोनाली मिश्रा ने जानकारी दी कि ड्रोन को डिटेक्ट करने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है. उनके पास ऐसे रडार हैं, जिनकी मदद से इन्हें ऊंचाई पर बिना लाइट और आवाज के उड़ते हुए भी पकड़ा जा सकता है.बीएसएफ जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बताया कि बीएसएफ काउंटर ड्रोन टेक्निक का इस्तेमाल कर रही है. कहा कि अभी बीएसएफ ने इंटरनेशनल बॉर्डर के 6 किमी के भीतर उतरते ड्रोन को पकड़ा है. पंजाब में वह 553 किमी इंटरेशनल बॉर्डर को गार्ड कर रहे हैं. उनका काम सीमा पार से क्राइम और घुसपैठ को रोकना है. उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 साल में ड्रोन का चैलेंज सामने आया है. 2019 में 12, 2020 में 32 और 2021 में अब तक 45 ड्रोन पकड़े जा चुके हैं. सोनाली मिश्रा ने बताया कि इस साल अब तक बीएसएफ 387 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है. 55 हथियार पकड़े गये. 6 घुसपैठिए और स्मगलर मार गिराये गये. कहा कि बीएसएफ पंजाब पुलिस और एनसीबी के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन करती है.
पंजाब सरकार ने रद्द किया है नोटिफिकेशन
जान लें कि पंजाब सरकार ने दो दिन पूर्व ही विधानसभा का सेशन बुलाकर केंद्र के इस नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है, जिसमें इसे पंजाब पुलिस और राज्य का अपमान करार दिया. सरकार बार-बार कह रही है कि इससे बीएसएफ का आधे पंजाब पर कब्जा हो जायेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment