Bokaro: बीएसएल ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है. प्रबंधन ने इस बार रणनीति में बदलाव किया है. जो भी व्यक्ति विरोध करेगा, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. पूर्व में अतिक्रमण हटाने के दौरान कई बार अतिक्रमणकारियों एवं उसके समर्थकों द्वारा विरोध किया जा चुका है.
इसलिए प्रबंधन इस बार कुछ बदलाव के मूड में है. प्रबंधन के संकेत के मुताबिक मारुति सुजुकी शो रूम से लेकर एलआईसी मोड़ तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. बीएसएल के संपदा न्यायालय ने जिला प्रशासन को इस आशय का पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मांग की है. न्यायालय के मुताबिक दो हजार एकड़ भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. संपदा न्यायालय ने लगभग दो सौ एकड़ भूमि के लिए एविक्शन आर्डर पास कर लिया है.
13 दिसम्बर को धनबाद से लोकसभा के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने विस्थापितों को उनकी जमीन वापस करने की मांग को लोकसभा में उठाई थी, जिसे बीएसएल ने गम्भीरता से लेते हुए अभियान चलाने की घोषणा कर दी है. अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है. खबर है कि सेक्टर 4 के सिटी सेंटर में भी अभियान चलाया जा सकता है. यदि ऐसा हुआ तो फुटपाथ पर मौजूद कई दर्जन दुकानें उजड़ जाएंगी.
अतिक्रमण हटाने के पूर्व अवैध विद्युत कनेक्शन को पहले विच्छेद किया जाएगा, ताकि अतिक्रमण हटाने में कोई बाधा उतपन्न न हो. कुछ दिन पूर्व नेक्सा के समीप अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था. जिसका विरोध किया गया था.
यह भी पढ़ें : नेशनल शूटर कोनिका ने खुदकुशी नहीं की, हुई हत्या