Search

यूं ही नहीं डूबा BSNL- 10 साल में रिलायंस Jio को 1757 करोड़ का बिल ही नहीं दिया

Lagatar Desk : पिछले 10 सालों से हमें क्या बताया जा रहा है. भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी BSNL घाटे में चल रहा है. पैसे की दिक्कत है. इसलिए 4जी सेवा शुरु नहीं कर सकी. कर्मचारियों को वीआरएस दिया गया. लेकिन क्या हमें यह बताया गया कि बीएसएनएल का रिलायंस जियो पर अरबों रुपये का बकाया है. नहीं बताया गया. अब पता चल रहा है कि बीएसएनल ने 1757.56 करोड़ रुपये की बिलिंग ही नहीं की. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की ताजा रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने मई 2014 से मई 2024 तक रिलायंस जियो को निष्क्रिय बुनियादी ढांचे के साझाकरण के लिए बिल नहीं भेजा. बिल नहीं भेजे जाने की वजह से सरकार को 1,757.56 करोड़ का वित्तीय नुकसान हुआ है. हालांकि अब यह प्रचारित किया जा रहा है कि CAG की रिपोर्ट ने एक दशक से अधिक समय तक बिलिंग प्रथाओं में एक बड़ी चूक को उजागर किया है. बीएसएनएल और रिलायंस जियो ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि पिछले 10 सालों में अरबों रुपये की बिलिंग ही नहीं की गई. यह सिर्फ चूक का मामला है. उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद बीएसएनल हर दिन मरता चला गया. खत्म होता चला गया. सरकार ने बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम नहीं दी. लिहाजा जियो को मोबाइल की दुनिया में तेजी से बढ़त बनाने में सफलता मिली. इसे भी पढ़ें - अगले">https://lagatar.in/in-the-next-eight-months-14-ias-including-the-chief-secretary-and-four-divisional-commissioners-will-retire/">अगले

आठ महीने में मुख्य सचिव, चार प्रमंडलीय आयुक्त सहित 14 IAS हो जाएंगे रिटायर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp