Search

नए साल पर बोकारोवासियों को BSNL की सौगात, 6 स्थानों पर फ्री WIFI

Bokaro: नए साल बोकारोवासियो को बीएसएनएल की सौगात मिल रही है. कंपनी ने लौहनगरी बोकारो में 6 स्थानों पर फ्री वाइ-फाई देने की योजना बनायी है. इसके लिए कुल छह जगहों को चयनित किया गया है. प्रत्येक प्वाइंट से 200 मीटर का कवरेज एरिया होगा. बता दें की कंपनी ने 500 एमबी डेली यूज के लिए डाटा फ्री देने का निर्णय लिया है. 500 एमबी से ज्यादा यूज करने पर यूजर्स को शुल्क देना होगा. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-dc-released-8th-book-of-deepak-question-another-ayodhya/16468/">बोकारो:

डीसी ने किया दीपक सवाल की 8वीं पुस्तक ‘एक और अयोध्या…’ का विमोचन

इन जगहों पर मिलेगी फ्री WIFI

बीएसएनएल ने जिन जिन जगहों पर फ्री वाइफाइ देने की योजना बनायी है उनमें  बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH), समाहरणालय, प्रखंड मुख्यालय चास, एसडीएम कार्यालय चास, सिटी सेंटर सेक्टर फोर, एसडीएम कार्यालय तेनुघाट शामिल हैं. इसे भी देखें-

कैसे मिलेगी फ्री WIFI

फ्री वाइफाइ के लिए यूजर अपने मोबाइल नंबर व नाम से वेब पेज www.bluetown.com">http://www.bluetown.com">www.bluetown.com

पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा उसे दर्ज करना होगा. यूजर्स को प्रतिदिन 500 एमबी हाई स्पीड डाटा मिलेगी. उन्हें सेवाएं जारी रखने के लिए वेब पेज से ही रिचार्ज करना होगा. यूजर्स को 30 दिनों के लिए 60 रुपये देने होंगे. इसे भी पढ़ें-RJD">https://lagatar.in/rjd-is-worried-about-lalus-health-3-leaders-meet-supremo-in-the-paying-ward/16621/">RJD

को सता रही लालू के सेहत की चिंता, पेइंग वार्ड में 3 नेताओं ने की सुप्रीमो से मुलाकात

फाइबर सेवा भी शुरू

मोबाइल मंडल अभियंता आरपी महतो ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास लैंडलाइन हैं वे उसी नंबर को फाइबर सेवा में बदल सकते हैं. यह ब्यवस्था सुपर क्वालिटी का हाई स्पीड प्रदान करता है. इस सेवा के माध्यम से 50 एमबीपीएस व सौ एमबीपीएस प्लान दिया जाता है. इससे वर्चुअल मीटिंग पहले से आसान हो जाएगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp