Medininagar: भारत के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा को पहुचानें का प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के अंतर्गत एक OLT, जो कि एक इंटरनेट से संबंधित उपकरण है, का अनावरण शुक्रवार को पांकी प्रखंड में, बीएसएनल द्वारा किया गया. इस दौरान बीएसएनएल डाल्टनगंज के वरीय अधिकारी आरके सिंह उप महाप्रबंधक डाल्टनगंज, प्रबंधक संजीव कुमार, उप मंडल अभियंता अंजनी कुमार, तथा TIP JV DIGITAL Network के बाबूलाल यादव उपस्थित थे. इस दौरान पांकी के निवासी के साथ एक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. जिसके दौरान निवासियों को इस सेवा की सारे प्लांस से अवगत कराया गया है.
सभी बीएसएनएल की नई सेवा को देखकर सुखद आश्चर्य व्यक्त किया. ग्रामीणों को कम दर वाली टैरिफ प्लान के बारे में भी बताया गया. ग्रामीणों द्वारा बीएसएनएल की इस सेवा के प्रति बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया दिखाई तथा कई कनेक्शन का बुकिंग करवा ली. इस सेवा की विशेष जानकारी 8969715024 पर डायल कर प्राप्त की जा सकती है. ग्रामीणों को यह भी बताया गया की इस सर्विस के लिए टोल फ्री नंबर 1800 4444 के द्वारा तथा वेबसाइट bookmyfiber.bsnl.co.in पर जाकर भी बुक की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…
Leave a Reply