Medininagar: चैनपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) अभिषेक कुमार ने बैठक की. एमओ ने मौके पर मौजूद सभी जनवितरण दुकानदारों को छूटे हुए राशन कार्डधारी का ई-केवाईसी 2025 फरवरी तक जरूर कर लेने का निर्देश दिया. एनएफएसए अंतर्गत पीएच और अन्त्योदय कार्डधारियों को माह दिसंबर 2024 का खाद्यान्न वितरण 25 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. चना दाल नवंबर 2024 का वितरण ससमय वितरण करने का निर्देश दिया.
पदाधिकारी ने डीलरों को कहा कि राशन का ससमय वितरण को प्राथमिकता देते हुए ई-केवाईसी के कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. सभी कार्डधारियों को धोती, साड़ी के साथ ही अंत्योदय कार्डधारियों को अप्रैल 2024 का चीनी व नमक का वितरण ससमय करने का निर्देश दिया गया. जो भी डीलर 20 प्रतिशत से कम राशन वितरण करेंगे वैसे डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी को दुकान ससमय खोलने और निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही सभी डीलर को झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का राशन उठाव कर वितरण करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड के सभी जन वितरण दुकानदार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की, 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे, 8 को मतगणना