की न्यूज डायरी।।14 नवंबर।।महाराष्ट्र में 26 नक्सली ढेर।।62 को खेल पुरस्कार।। तीन दिन बारिश संभव।।मणिपुर में आतंकी हमला।।समेत कई खबरें और वीडियो
हार्ट अटैक से हुआ निधन
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट किया कि मायावती की मां को हार्ट अटैक आया था. जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में वे इस दुनिया को छोड़ चली गईं. बसपा सुप्रीमो दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को दिल्ली में ही मायावती की मां का अंतिम संस्कार किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -स्थापना">https://lagatar.in/prohibitory-orders-implemented-around-the-project-building-for-the-foundation-day/">स्थापनादिवस को लेकर प्रोजेक्ट भवन के आसपास निषेधाज्ञा लागू
सीएम योगी ने जताया दुख
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1459501887644835845इस दुखद खबर के बाद सीएम योगी समेत कई नेताओं ने मायावती की मां को श्रद्धाजलि दी. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की पूज्य माताजी श्रीमती रामरती जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. इसे भी पढ़ें -कार्तिक">https://lagatar.in/ganga-maha-aarti-will-be-organized-in-rajrappa-on-kartik-purnima/">कार्तिक
पूर्णिमा पर रजरप्पा मे होगा गंगा महाआरती का आयोजन
अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1459503873580806150वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी खेद प्रकट करते हुए लिखा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी का देहावसान, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-janjagran-abhiyan-to-visit-chaibasa-and-jamshedpur-from-tomorrow-16th/">कांग्रेस
का जनजागरण अभियान कल से, 16 को चाईबासा और जमशेदपुर आएंगे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
यूपी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई थी
बता दें कि यह दुखद समाचार भी उस समय आया है जब बसपा सुप्रीमो यूपी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. उनकी तरफ से लगातार हर जिले में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है. पार्टी स्तर पर कई बैठके हो रही है. लेकिन उनकी मां के स्वर्गवास के बाद बैठकों का दौर कुछ दिनों के लिए शांत पड़ सकता है. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-janjagran-abhiyan-to-visit-chaibasa-and-jamshedpur-from-tomorrow-16th/">कांग्रेसका जनजागरण अभियान कल से, 16 को चाईबासा और जमशेदपुर आएंगे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर [wpse_comments_template]
Leave a Comment