इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-2022-incentive-to-msmes-credit-guarantee-scheme-deadline-extended-till-march-2023/">बजटये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है।
ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा: PM @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
#AatmanirbharBharatKaBudget">https://twitter.com/hashtag/AatmanirbharBharatKaBudget?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AatmanirbharBharatKaBudget
— PMO India (@PMOIndia) February">https://twitter.com/PMOIndia/status/1488446809890381827?ref_src=twsrc%5Etfw">February
1, 2022
2022 : MSMEs को प्रोत्साहन, क्रेडिट गारंटी स्कीम की डेडलाइन मार्च 2023 तक बढ़ी
पहली बार पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है
पीएम ने कहा कि बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और और अधिक नौकरियों की नयी संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा. इस क्रम में पीएम ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट जैसे क्षेत्रों के लिए पहली बार पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/budget-2022-shashi-tharoor-said-very-disappointing-shah-said-shows-growing-economy/">बजट 2022 : शशि थरूर बोले बहुत निराशाजनक, शाह ने कहा, यह बढ़ रही अर्थव्यवस्था दर्शाता है
किसानों के कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाये गये
कहा गया कि किसानों के कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं. कहा कि इससे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन मिलेगा . पीएम ने कहा कि कल भाजपा ने सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत पर बात करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है. तब वह इसपर विस्तार से बात करेंगे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/on-budget-2022-rahul-gandhi-termed-the-modi-governments-zero-budget-middle-class-poor-farmers-hands-empty/">Budget 2022 को राहुल गांधी ने मोदी सरकार का जीरो बजट करार दिया, कहा, मिडिल क्लास, गरीबों, किसानों के हाथ खाली
जेपी नड्डा ने कहा, यह आम लोगों का बजट है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को समर्पित बजट है. यह अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला आम बजट है. आधारभूत संरचना को नया आयाम देते हुए यह बजट सभी वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है. कहा कि यह महज एक साल के लिए नहीं बल्कि अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है. ऐसे सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और हर क्षेत्र के कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई की पात्र हैं. [wpse_comments_template]मैं पुनः इस ऐतिहासिक बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February">https://twitter.com/JPNadda/status/1488461266700374020?ref_src=twsrc%5Etfw">February
जी, वित्त मंत्री @nsitharaman">https://twitter.com/nsitharaman?ref_src=twsrc%5Etfw">@nsitharaman
जी एवं उनकी पूरी टीम का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देता हूँ। यह आम बजट कोविड संक्रमण काल से निकल रहे देश के आर्थिक चक्र को नई ताकत देगा और इसके सर्वांगीण विकास में मदद करेगा।
1, 2022

Leave a Comment