NewDelhi : प्रधानमंत्री ने बजट 2025 पर संसद में निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा, हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री उस बेंच पर गये, जहां सीतारमण बैठी थीं. पीएम ने सीतारमण का आठवां और मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करने के लिए आभार व्यक्त किया.
Union HM Amit Shah tweets, “The middle class is always in PM Modi’s heart. Zero Income Tax till Rs 12 Lakh Income.The proposed tax exemption will go a long way in enhancing the financial well-being of the middle class…”#UnionBudget2025 pic.twitter.com/lxBwvHfKEV
— ANI (@ANI) February 1, 2025
#WATCH | Delhi: On #Unionbudget, Congress MP Gaurav Gogoi says, “This is the weakest budget in the last 10 years…”
He further says, “We want a discussion on the Kumbh stampede in Parliament. INDIA Alliance walked out and we have not yet received any information on whether the… pic.twitter.com/vIq8KzbE86
— ANI (@ANI) February 1, 2025
#WATCH | #UnionBudget2025 | Congress MP Manish Tewari says, “I fail to understand that was this a budget of govt of India or was this a budget of govt of Bihar? Have you heard the name of another state than Bihar in the entire budgetary speech of the union finance minister?…” pic.twitter.com/A6ij82e5Wo
— ANI (@ANI) February 1, 2025
#WATCH | #UnionBudget2025 | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “It’s a victory of the middle class; mainly because of them (BJP in Lok Sabha elections) being limited to 240 seats. In the last 10 years, the middle class had this demand – today they have been heard and… pic.twitter.com/8cCe8IrqTq
— ANI (@ANI) February 1, 2025
#WATCH | #BudgetSession | Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, “Nothing new was there in the budget. Samajwadi Party demands that govt give the details of all those devotees who lost their lives in Maha Kumbh. We demand the state govt to tell the reason behind the tragedy and… pic.twitter.com/e7I9CBpN5Y
— ANI (@ANI) February 1, 2025
On #UnionBudget2025, BJP MP Ravi Kishan says, “… A wonderful budget has been presented for the poor, the middle class and for everyone. I would like to congratulate PM Modi and Finance Minister Nirmala Sitharaman ji for presenting a wonderful budget ..” pic.twitter.com/GAP8ES9LsL
— ANI (@ANI) February 1, 2025
शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, यह मध्यम वर्ग की जीत है. इसका मुख्य कारण उनका (लोकसभा चुनाव में भाजपा का) 240 सीटों पर सिमट जाना है।. पिछले 10 वर्षों में मध्यम वर्ग की यही मांग थी. आज उनकी बात सुनी गयी है और इसलिए मैं इसका स्वागत करता हूं (12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं).
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है. 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर. प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में काफी मदद करेगी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नये और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है. कहा कि हर क्षेत्र की प्रॉपर स्टडी करने के बाद नया मैप तैयार किया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे कंप्लीट बजट करार दिया. कहा कि यह भारत को आगे ले जायेगा. यह न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, यह पिछले 10 साल का सबसे कमजोर बजट है. कहा कि हम कुंभ भगदड़ पर संसद में चर्चा चाहते हैं. इंडिया एलायंस ने वॉकआउट कर दिया और हमें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि चर्चा होगी या नहीं. हम चर्चा चाहते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके.
बजट 2025 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं यह समझने में असफल रहा कि यह भारत सरकार का बजट था या बिहार सरकार का? क्या आपने केंद्रीय वित्त मंत्री के पूरे बजटीय भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम सुना है?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट पर अलग तरह से प्रतिक्रिया दी. कहाकि हमारे लिए बजट के आंकड़ों से ज्यादा महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वालों का डेटा महत्वपूर्ण है. सरकार यह नहीं बता पा रही है कि कितने लोग मरे, लापता हुए या घायल हुए. क्या यही है आपके विकसित भारत की परिभाषा कि भगदड़ में लोग मरेंगे?
कांग्रेस सांसद किरण कुमार चामला ने कहा- बजट में बिहार को बहुत महत्व दिया गया, जबकि हम तेलंगाना जैसे राज्यों के लिए भी उम्मीद कर रहे हैं कि इसे बहुत महत्व मिलना चाहिए था. कहा कि आज के बजट भाषण में एक राजनीतिक एजेंडा छिपा हुआ है.
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने बजट को निराशाजनक बजट करार दिया. कहाकि वित्त मंत्री ने यह कहते हुए बड़ी छूट दी है कि 12 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं है. फिर वह कहती हैं कि 8-12 लाख रुपये के लिए 10फीसदी का स्लैब है. यह बहुत भ्रामक है. बजट में बिहार के लिए काफी कुछ है क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव हैं. तमिलनाडु या किसी अन्य दक्षिणी राज्य के लिए कुछ भी नहीं है.
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- गरीबों, मध्यम वर्ग और सभी के लिए एक अद्भुत बजट पेश किया गया है. मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को एक शानदार बजट पेश करने के लिए बधाई देना चाहता हूं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई संकट नहीं आयेगा. इनकम टैक्स देने वालों को बड़ी राहत देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, बजट में कुछ भी नया नहीं था. समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार उन सभी श्रद्धालुओं का ब्योरा दे, जिन्होंने महाकुंभ में अपनी जान गंवाई. हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह इस त्रासदी के पीछे का कारण बतायें. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करें.
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बजट 2025 पर कहा, देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार है. साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी था, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार का बजट भी कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q