Search

आम बजट : मोबाइल फोन और चार्जर सस्ता, हेडफोन और इयरफोन महंगा, देखें पूरी लिस्ट

New Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  की ओर से पेश किये गये आम बजट 2022-23 में प्रस्तावित आयात शुल्क बढ़ोतरी के कारण हेडफोन, ईयरफोन, लाउडस्पीकर, स्मार्ट मीटर, कृत्रिम आभूषण, सौर सेल और सौर मॉड्यूल सहित कई वस्तुएं महंगी हो जायेंगी. हालांकि, सरकार द्वारा सीमा शुल्क में कटौती के कारण कुछ वस्तुएं सस्ती भी होंगी. इस बजट में मध्यम वर्ग एक बार फिर खाली हाथ ही रहा है. बजट में बहुत सी चीजें महंगी की गई हैं. वहीं, कुछ चीजों को सस्ता किया जा रहा है. जानिए बजट में आम आदमी को कहां-कहां मिली राहत और कहां जेब हुई ढीली.

क्या सस्ता 

स्टील , कपड़ा, चमड़े का सामान, मोबाइल फोन और चार्जर, हीरे की ज्वेलरी, खेती का सामान, पॉलिस हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटायी गयी, विदेशी मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, जूते-चप्पल, बटन, पैकेजिंग बॉक्स, फ्रोजन मसल्स, फ्रोजन स्क्विड, हींग, कोको बीन्स, मिथाइल अल्कोहल, एसिटिक एसिड, तराशे और पॉलिश किए हुए हीरे, सेलुलर मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस.

क्या महंगा

आर्टिफिशियल गहने, छाते, बिना ब्लेंडिंग वाला फ्यूल, कैपिटल गुड्स, लाउडस्पीकर, हेडफोन और इयरफोन, स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, एक्स-रे मशीन, इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पुर्जे इसे भी पढ़ें- बजट">https://lagatar.in/by-not-changing-the-tax-rates-in-the-budget-given-a-big-relief-in-the-direction-of-fighting-the-economic-challenges-kunal-shadangi/">बजट

में टैक्स दरों में परिवर्तन नहीं कर आर्थिक चुनौतियों से लड़ने की दिशा में बड़ी राहत दी : कुणाल षाड़ंगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp