Search

किसानों के लिए सफल योजनाओं का बढ़ेगा बजट, असफल योजनाएं होंगी ड्रॉप : मंत्री शिल्पी नेहा

Ranchi : राज्य के कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. नेपाल हाउस में बजट पर आयोजित परिचर्चा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं पर विशेष फोकस करने पर बल दिया. कहा कि विभाग किसानों के लिए हितकारी और कल्याणकारी योजनाओं की बजट राशि बढ़ाएगा. जबकि वैसी योजनाएं जिनका किसानों को बहुत कम लाभ मिला पाया है या जो किसानों के लिए हितकारी नहीं साबित हुईं, मंत्री ने वैसी योजनाओं का बजट कम करने या ड्रॉप करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया. तिर्की ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि योजना के लिए आवंटित बजट राशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करना है. किसी भी हालात में बजट राशि योजना के धरातल पर नहीं उतरने की वजह से लंबित ना हो . इसके लिए जरूरी है कि विभाग के फील्ड कर्मचारी और अधिकारी योजना की सफलता के लिए गंभीर रहे . लाभुकों को विभाग की ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ कैसे मिले इसे सुनिश्चित करें . वित्तीय वर्ष 2025-26 में बीज की उपलब्धता से लेकर बीज वितरण पर विभाग का सबसे ज्यादा जोर रहेगा. विभाग ने 10 बीज ग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग में बीज वितरण में गड़बड़ी की जांच कराने की बात कही. दरअसल, बीज वितरण को लेकर समीक्षा के दौरान जब लाभुकों से इसकी जानकारी ली गई , तो विभागीय दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा फर्क था. कई लाभुक किसानों ने बीज नहीं मिलने की शिकायत भी की है. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग ने आगामी बजट को लेकर योजनावार राशि के निर्धारण के लिए लाभुकों की संख्या और योजना की सफलता की रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-minister-yogendra-prasad-laid-the-foundation-stone-of-warehouse-and-marketing-center-building-in-kasmar/">बोकारो

: मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कसमार में किया गोदाम व मार्केटिंग सेंटर भवन का शिलान्यास
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp