Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 18 वें दिन लुईस मरांडी के सवाल पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि संताल परगना में एसपीटी एक्ट के तहत आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी नहीं खरीद सकता. दान भी नहीं दे सकता. संथाल के कई स्कूल बंद होने के कगार पर हैं.
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि अल्पसंख्यक सहित कई स्कूल खुले हैं. विद्यार्थियों को भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. एसपीटी एक्ट बड़ा बाधा है. रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. स्कूल कॉलेज में रिलेक्शेसन देने की आवश्यकता है.
इस पर राजेश कच्छप ने कहा कि सीएनटी में भी पांच साल का लीज एग्रीमेंट किया जाता है. इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि स्कूल कॉलेज के लिए डीसी की अनुशंसा से राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजने पर विचार करेंगे.
इसे भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय टीम जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंची, जांच कर लौटी
कुशवाहा ने शिक्षकों के वेतन का मामला उठाया
कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पलामू जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत 408 शिक्षकों को वर्ष 2023 का वेतन का भुगतान का मामला सदन में रखा. इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, पलामू के पत्रांक 438 दिनांक 22.03.2025 से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार माह मार्च, 2025 के प्रथम सप्ताह में आवंटन प्राप्त होते ही सभी शिक्षकों का वर्ष 2023 का बकायावेतन का भुगतान कर दिया गया है. एरियर की जांच करवा ली जाएगी.
वहीं कुशवाहा शशिभूषण मेहता के झलखंडी माता मंदिर से जुड़े सवाल पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि जिला पर्यटन संवर्धन परिषद व तदोपरांत राज्य पर्यटन संवर्धन समिति की अनुशंसा के आलोक में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा किसी भी स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित किया जाता है, जिसके पश्चात उक्त स्थल के विकास के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है.
उक्त स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के समक्ष विचारार्थ रखने के लिए उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला पर्यटन संवर्धन समिति, पलामू को निर्देशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें –सदन में फिर राबड़ी से भिड़े नीतीश, बोले-अरे तुम बैठो ना, सब इसके हस्बैंड का है, ई कौन ची करेगा