शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम रेखा गुप्ता के साथ बैठक की, रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर चर्चा
अगर सीओ ने सीबीआइ जांच का बहाना बनाया तो होगी कार्रवाई
नमन विक्सल कोंगाड़ी ने भी जमीन अधिग्रहण से जुड़ा मुद्दा उठाया. पूछा कि विकास कार्यों के लिए अपने प्लॉट को लेकर सरकार का सहयोग करने वाले रैयतों को केवल प्लॉट के अधिग्रहित हिस्सों को छोड़कर बाकी बचे गैर अधिग्रहित प्लॉट पर प्रतिबंध हटाया जा सकता है. इसपर रैयतों का आर्थिक रूप से भी दोहन हो रहा है. एनओसी की भी प्रक्रिया काफी लंबी है. इस पर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि देवघर में रशीद कटाने जाते हैं तो कहता है कि सीबीआइ जांच चल रही है. फिर राजेश कच्छप ने कहा कि ज्यूडिशिय़ल अकादमी से नगड़ी तक अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा अब तक रैयतों को नहीं मिला है. इस पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि रैयती जमीन को प्रतिबंध करने का कोई प्रावधान नहीं है. अगर एनओसी देने में कोई विलंब करता है तो इसकी सूचना दें, 15 दिनों के अंदर कार्रवाई होगी. सीओ कहते हैं कि सीबीआई जांच हो रही हो तो उन्हें भी शोकॉज किया जाएगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि यह आदेश सभी जिलों में भिजवा दें. इसे भी पढ़ें -हिमाचल">https://lagatar.in/rain-wreaks-havoc-in-himachal-many-vehicles-washed-away-in-bhootnath-drain-landslide-on-shimla-rampur-kinnaur-national-traffic-disrupted/">हिमाचलमें बारिश का कहर , भूतनाथ नाले में कई गाड़ियां बही, शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशनल पर भूस्खलन, यातायात बाधित
Leave a Comment