Search

बजट सत्र : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही महाकुंभ हादसे पर विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी

NewDelhi : आज सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाया. विपक्षी सासंदमहाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सांसद वेल में आकर यूपी के सीएम  योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी  करने लगे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को प्रश्नकाल चलने देने की सलाह दी. कहा कि राष्ट्रपति ने अभिभाषण में इस बात(महाकुंभ हादसा)की भी चर्चा की है.

विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही जारी  

ओम बिरला ने कहा, धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इस विषय पर बोल सकते हैं. इसके बाद स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करा दी. इस क्रम में उन्होंने विपक्ष को नसीहत दी, कहा कि अगर आपको लगता है कि देश की जनता ने आपको प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित करने के लिए भेजा है तो आप यही काम कीजिए. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही जारी थी.

विपक्ष के हंगामे पर किरेन रिजिजू बरसे

प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि आप लोगों का रवैया ठीक नहीं है. आप सरकार से सवाल नहीं पूछते हो. जनता आपसे सवाल पूछेगी.

 राहुल गांधी दोपहर 1 बजे के बाद संसद में बोलेंगे

जानकारी के अनुसार लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में आज शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी के दोपहर एक बजे के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने की संभावना सकते हैं. बते दें कि संसद में विपक्षी पार्टियां प्रयागराज महाकुंभ हादसे में मौतों को लेकर आक्रामक हैं. विपक्ष प्रयागराज महाकुंभ हादसे में मौतों को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है.

पीएम मोदी लोकसभा में कल देंगे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब

 प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का मंगलवार शाम 5 बजे जवाब देंगे.  इसके बाद पीएम  5 फरवरी, बुधवार को को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
 हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp