Ranchi: विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को गिरिडीह की घटना को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. वेल में घुस कर नारेबाजी की. इसके बाद स्पीकर को एक घंटे के लिए कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से घटना घटी. जब होली खेलते लोग आगे बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोका. उनपर पत्थर चलाए, पेट्रोल बन फेंका. पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
तुष्टिकरण की राजनीति की भी हद होती है. 80 लोगों पर केस दर्ज किया गया. इसमें 40 हिंदू और 40 मुसलमान हैं. जिन 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उसमें भी 11 हिंदू हैं और 11 मुसलमान. हिंदु के पास न पत्थर था न पेट्रोल बम. जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उनपर केस होना चाहिए. इसके बाद बाबूलाल मरांडी लॉ एंड ऑर्डल पर बहस कराने को लेकर अड़े रहे. राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. ईद भी है सरहुल भी है और रामनवमी भी है. प्रश्नकाल छोड़कर बहस कराएं.
इसे भी पढ़ें – CM ने ATS के तत्कालीन DSP पर विभागीय कार्यवाही चलाने का दिया आदेश, लगे थे गंभीर आरोप
सुनियोजित ढंग से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गईः सुदिव्य
मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि संप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने की सुनियोजित ढ़ंग से कोशिश की गई. जिला प्रशासन के साथ कौन हाथापाई की. देश में समाज को बांटने की कोशिश उत्तर प्रदेश से चली है. इसपर प्रदीप यादव ने कहा कि हिंदू और मुसलमानों को दो भागों में बांट कर राजनीति करने की आदत भाजपा की रही है.
संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि ऐसे मामलों में पक्ष और विपक्ष संवेदनशील होते हैं. जिस दिन गृह विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा होगी, उस दिन इस पर भी चर्चा होगी. ऐसी घटना को लेकर राजनीति करना उचित नहीं.
मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी नेताओं पर लगाया आरोप
गिरिडीह में होली के दौरान हुई हिंसा के बाद झारखंड विधानसभा में सियासत गरमा गई है. मंगलवार को सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे गिरिडीह की घटना में शामिल थे.
मंत्री इरफान अंसारी ने पूर्व सीएम रघुवर दास के गिरिडीह दौरे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रघुवर दास वहां जाकर उकसाने का काम कर रहे हैं जो उचित नहीं है. इरफान अंसारी ने बीजेपी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड का माहौल खराब करने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि यहां हेमंत सोरेन की सरकार है और किसी भी सूरत में माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा. पुलिस के द्वारा दाखिल मुकदमे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के द्वारा जिस तरह से कहा गया, उसी तरह से मामले को दर्ज किया गया है, जो उचित नहीं है.
इसे भी पढ़ें –BREAKING: छत्तीसगढ़ एसीबी ने IAS विनय चौबै और गजेंद्र सिंह पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी