Ranchi: विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन स्कूली और उच्च शिक्षा विभाग के बजट पर अपनी बात रखते हुए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने विपक्ष को निशाने पर रखा. कहा कि शिक्षक की बहाली नहीं होना, स्कूल बंद करना, शिक्षकों और छात्रो का नहीं होना ये पूर्ण रूप से भाजपा के कार्यकलाप की देन है. पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव के आंकडों पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो आंकड़ा बताया वह भाजपा शासन काल के आंकड़े हैं. भाजपा ने 7500 स्कूलों को बंद करवाने का काम किया. भाजपा की मानसिकता आदिवासी-मूलवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ी विरोधी है. राज्य को लूट का केंद्र बनाकर रखा. मास्टर से दारू बिचवाने का काम किया. शिक्षा मंत्री के इस बयान पर बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने आपत्ति जताई. इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज राज्य में सीबीएसइ पैटर्न पर स्कूल चल रहे हैं. जनजातीय क्षेत्रीय भाषा के अनुरूप शिक्षकों की बहाली होगी. जमशेदपुर में ट्राइबल यूनिवर्सिटी बन रहा है. इसमें शोध का विभाग भी खुलेगा.
अगले पांच साल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था सुदृढञ होगी. व्यवस्था बेहतर होगी. रोजगार भी मिलेगा और पलायन भी रूकेगा. अभी राज्य सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों के बीच टैब वितरण किया है. सारी व्यवस्था ऑनलाइन होगी. शिक्षकों को एक साल में 50 घंटे की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-photo-identity-cards-are-being-copied-election-commission-is-not-responding/">मल्लिकार्जुन
खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा…. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment