- सदन शुरू होते ही गिरिडीह घटना को लेकर भाजपा विधायक वेल में पहुंचे और जोरदार हंगामा किया
- बाबूलाल सदन में लॉ एंड ऑर्डर पर बहस करने पर अड़े
Ranchi : झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज 12वां दिन है. सदन की कार्यवाही 11 बजकर 06 मिनट पर शुरू हुई. कार्यवाही होते ही गिरिडीह की घटना को लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा के विधायक वेल में घुस गये हैं और जोरदार हंगामा कर रहे हैं. बाबूलाल ने कहा कि सुनियोजित तरीके से यह घटना घटी है. राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. बाबूलाल सदन में लॉ एंड ऑर्डर पर बहस करने पर अड़े. इस पर राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि ऐसे मामले में पक्ष और विपक्ष संवेदनशील होते हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि जिस दिन गृह विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा होगी, उस दिन इस मसले पर भी चर्चा की जायेगी. कहा कि ऐसी घटना को लेकर राजनीति करना उचित नहीं है. भाजपा के हंगामा के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इससे पहले नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने सदन को बताया कि प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद भी कुछ लोगों ने जबरन मस्जिद के सामने से जाने की फैसला लिया. जबकि होली खेलने वाले दूसरे लोग अलग रास्ते से निकले. प्रशासन ने संयम का परिचय दिया है. विधायक प्रदीप यादव ने सदन को बताया कि खामियां गिनाना अलग बात है. लेकिन जिन इलाकों के हिन्दु और मुसलमानों ने साथ मिल कर होली खेली, उन्हें भी इस सदन से बधाई संदेश भेजा जाना चाहिए, जिन्होंने राज्य ही नहीं देश भर में भाईचारे का संदेश दिया.
Leave a Comment