बजट सत्र : भाजपा विधायकों का हंगामा, सत्ता पक्ष भी वेल में घुसी, सदन की कार्यवाही 12:55 तक स्थगित

Ranchi : झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज 20वां और अंतिम दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के विधायक वेल में घुसे और जोरदार हंगामा करने लगे. इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आ गये. हंगामा देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजकर 55 मिनट तक स्थगित कर दिया. सीपी सिंह ने कहा कि सरकार हत्यारों को संरक्षण देना बंद करें. इस पर मंत्री सोनू ने कहा कि अपराध की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. क्या कारण है कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने के लिए उत्तेजक कार्यवाही की जा रही है. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने हो गये. दोनों वेल में घुस गये. हंगामा होता देख स्पीकर ने सदन की कार्रवाई 12:55 तक के लिए स्थगित कर दी.
Leave a Comment