Search

बजट सत्र : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लायेगी भाजपा,  राहुल गांधी करेंगे बहस का आगाज, पेगासस अहम मुद्दा, हंगामे के आसार

NewDelhi :  संसद में बजट सत्र के तीसरे दिन आज हंगामे के आसार हैं. विपक्ष जारी सत्र के दौरान कथित पेगासस जासूसी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की जुगत में है. बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत सरकार ने इस स्पाइवेयर की खरीदी की थी. कांग्रेस लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी पहले ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव की मांग कर चुके हैं. उन्होंने मंत्री पर पेगासस मुद्दे पर सदन को गुमराह करने के आरोप लगाये थे.

आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

कल  मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला ने देश के सामने 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने रेल, कृषि, कॉरपोरेट, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों के लिए आर्थिक घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री ने देश की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने पीएम गतिशक्ति, समेकित विकास, उत्पाद संवर्धन एवं निवेश, सनराइज अवसर, ऊर्जा संक्रमण और जलवायु कार्य, निवेश को वित्तीय मदद देने जैसी चार प्राथमिकताओं पर जोर दिया है. 8 अप्रैल तक दो चरणों में चलने वाले सत्र के लिए करीब 14 विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे

खबर है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने वाले विपक्ष से प्रथम नेता होंगे. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के हरीश द्विवेदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव लायेंगे. लोकसभा और राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज बुधवार को शुरू होगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका जवाब देंगे. कांग्रेस के एक नेता ने बताया, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में प्रथम वक्ता होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदने सोमवार को बजट सत्र की शुरूआत पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में 50 मिनट के अपने अभिभाषण में कहा था कि उनकी सरकार की नीतियों में गरीबों और समाज के हाशिये पर मौजूद तबकों को शीर्ष प्राथमिकता दी गयी है.

बजट सत्र में इन विधेयकों पर  चर्चा संभव

फिलहाल, संसद में 33 विधेयक लंबित हैं. इनमें से 14 विधेयकों पर जारी सत्र के दौरान विचार किया जाएगा. इनमें प्रतिस्पर्धा (संशोधन) विधेयक, 2022, पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2022, उत्प्रवास विधेयक, 2022, छावनी विधेयक, 2022, कैदियों की पहचान विधेयक, 2022, संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022, संविधान (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022, भंडारण (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2022, राष्ट्रीय दंत आयोग विधेयक, 2022, मेट्रो रेल (निर्माण, संचालन और रखरखाव) विधेयक, 2022, भारतीय अंटार्कटिका विधेयक, 2022, ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2022 का नाम शामिल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp