ने JPSC घोटाले के आरोपियों के विरुद्ध मांगा वारंट
स्वास्थ्य पर अफवाहों का जवाब
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उड़ रही अफवाहों पर कहा कि यह षडयंत्र के तहत फैलाया जा रहा है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने विपक्ष के षड्यंत्र के बावजूद कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स के पुन:र्जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने कदम उठाया है और झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां जनता के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था है. उनकी सरकार जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लिए संकल्पित है.केंद्र की भेदभावपूर्ण नीति
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करती है. बजट में गुजरात को 30 प्रतिशत दिया जाता है, जबकि झारखंड को मात्र 20-30 करोड़ दिया जाता है. इसके बावजूद हम घबराने वाले नहीं हैं. विपक्ष को निकम्मा बताया और कहा कि वे चतुर चालाक हैं और भेड़िये की छाल में ओढ़े हुए हैं.हमलोग काम करने में विश्वास करते हैं
सीएम ने कहा कि हमलोग बोलने में नहीं काम करने में विश्वास करते हैं. अभी तो शुरूआत है. इन्हें अगले पांच साल तक विपक्ष में रहना है. विपक्ष के हर बॉल पर चौका नहीं छक्का लगेगा. इनके षडयंत्र के बावजूद हमने इतना काम किया है. जिसका नतीजा इनको आया है. यही वजह है कि आज ये वहीं है, जबकि दो तीन पत्ता झड़ चुका है. इसे भी पढ़ें -ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-will-win-more-than-215-seats-said-khela-hobe-bjp-won-delhi-maharashtra-elections-with-fake-votes/">ममताबनर्जी ने कहा, 215 से अधिक सीटें जीतेंगे, कहा, खेला होबे….भाजपा ने दिल्ली-महाराष्ट्र चुनाव फर्जी वोटों से जीता
Leave a Comment