Search

बजट सत्रः कंप्यूटर ऑपरेटर को बढ़े दर से मानदेय का नहीं हो रहाः अमित यादव

Ranchi: अमित यादव ने कहा कि सचिवालय और इसके संलग्न कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर को 40900 रुपए और क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को 38500 रुपए मानदेय मिल रहा है. लेकिन महिला बाल विकास के कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को बढ़े दर से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. इस पर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि एक महीने के अंदर इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. समीर कुमार मोहंती ने पूछा कि पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा, धालधूमगढ़, गुडाबांदा, पोटका और डुमरिया में एकल्व्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भवन तैयार है. पढ़ाई कब शुरू होगी. इस पर मंत्री चंमरा लिंडा ने कहा कि जल्द शुरू होगा. सुरेश बैठा ने परिवहन सह हथालन दर में वृद्धि का मुद्दा उठाया. इसपर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि टेंडर के जरीए 30 रुपए में ही काम हो जाता है तो 50 रुपए कैसे करेंगे. रामचंद्र सिंह के सवाल पर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि प्रखंड परियोजना सहायकों के समायोजन के मामले को आदे बढ़ा रहे हैं. राज सिन्हा के कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया गया. इसे भी पढ़ें - कई">https://lagatar.in/shooter-vaibhav-yadav-involved-in-many-criminal-cases-got-bail-from-high-court/">कई

आपराधिक मामलों में संलिप्त शूटर वैभव यादव को हाईकोर्ट से मिली बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp