जगन्नाथ मंदिर परिसर का होगा कायाकल्प, 2.9 करोड़ रुपए स्वीकृत
नवीन जायसवाल ने नौकरी से संबंधित मुद्दा उठाया
विधायक नवीन जायसवाल ने नौकरी से संबंधित मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हो सका है.जेपीएससी में खाली पदों पर सवाल
नवीन जायसवाल ने आगे कहा कि जेपीएससी में आज 1700 से अधिक पद खाली हैं. इसके अलावा आज हर परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है, तो ये पद कहां भरेगा.नगर पालिका सेनेटरी सुपर वाइजर में भर गये पद पर सवाल
नगर पालिका सेनेटरी सुपर वाइजर में भर गये पद पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 600 से अधिक पदों के लिए ये वैकेंसी आयी थी, लेकिन उसके लिए जो योग्यता मांगी गयी थी उसकी पढ़ाई यहां होती ही नहीं तो यहां के लोगों को नौकरी कैसे मिलेगी. इसे भी पढ़ें -नप">https://lagatar.in/state-service-officer-ram-vinay-sharma-arrested-departmental-action-recommended/">नपगए राज्य सेवा के अफसर राम विनय शर्मा, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा
Leave a Comment