Search

बजट सत्र: सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने सरकार को घेरा, कहा- प्रमाण दिखा दें तो दूंगा इस्तीफा

Ranchi: विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन विधायक सीपी सिंह ने इरफान अंसारी को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर डॉ इरफान अंसारी प्रधानमंत्री के 15 लाख देने वाले बयान का प्रमाण दिखा दें तो वह विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे देंगे. इसे भी पढ़ें - ऐतिहासिक">https://lagatar.in/historic-jagannath-temple-complex-will-be-rejuvenated-rs-2-9-crore-approved/">ऐतिहासिक

जगन्नाथ मंदिर परिसर का होगा कायाकल्प, 2.9 करोड़ रुपए स्वीकृत

नवीन जायसवाल ने नौकरी से संबंधित मुद्दा उठाया

विधायक नवीन जायसवाल ने नौकरी से संबंधित मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हो सका है.

जेपीएससी में खाली पदों पर सवाल

नवीन जायसवाल ने आगे कहा कि जेपीएससी में आज 1700 से अधिक पद खाली हैं. इसके अलावा आज हर परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है, तो ये पद कहां भरेगा.

नगर पालिका सेनेटरी सुपर वाइजर में भर गये पद पर सवाल

नगर पालिका सेनेटरी सुपर वाइजर में भर गये पद पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 600 से अधिक पदों के लिए ये वैकेंसी आयी थी, लेकिन उसके लिए जो योग्यता मांगी गयी थी उसकी पढ़ाई यहां होती ही नहीं तो यहां के लोगों को नौकरी कैसे मिलेगी. इसे भी पढ़ें -नप">https://lagatar.in/state-service-officer-ram-vinay-sharma-arrested-departmental-action-recommended/">नप

गए राज्य सेवा के अफसर राम विनय शर्मा, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp