Search

बजट सत्र : सीपी सिंह की सरकार से अपील-विधवा-विकलांग महिलाओं को भी दें मंईयां योजना का लाभ

 सीपी सिंह ने विधवा और विकलांग महिलाओं को मंईयां योजना का लाभ ना देने का मुद्दा उठाया

बजट सत्र : सीपी सिंह की सरकार से अपील-18 से 50 साल की विधवा-विकलांग महिलाओं को भी दें मंईयां योजना का लाभ

Ranchi :  झारखंड विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन प्रश्नकाल से शुरू हुआ. रांची विधायक सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की बकाया राशि का मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि मंईयां योजना की राशि दिसंबर तक ही मिली है. जनवरी का पैसा अभी तक लाभुकों को नहीं मिला है. फरवरी भी खत्म होने को है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभिभाषण में गलत कहा गया कि मंईयां योजना की राशि लाभुओं को दी जा रही है. लेकिन हकीकत इससे परे है. उन्होंने कहा कि दिया जा रहा है के बदले दिया जायेगा लिखना चाहिए था. सीपी सिंह ने सदन में विधवा महिलाओं को मंईयां योजना का लाभ देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि 18 से 50 साल की आयु की विधवा महिलाओं को केवल एक हजार रुपये मिलते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी महिलाओं का क्या दोष है कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा. उन्होंने यही सवाल विकलांग महिलाओं के लिए भी उठाया और सरकार से अपील की कि 18 से 50 साल की विधवा और विकलांग महिलाओं को भी मंईयां योजना का लाभ दिया जाये. इस पर सुदिव्य कुमार सोनू ने सीपी सिंह को सलाह दी कि पहले नियमावली को अच्छे से पढ़ लें, फिर इस प्रश्न को रखते को अच्छा रहता.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp