Ranchi : झारखंड विधानसभा बजट का सत्र शुरू हो गया है. सोमवार से होने वाले सत्र में प्रदेश बीजेपी विधायक इस बार हेमंत सरकार को चौरतफा घेरने की कोशिश में हैं. इसमें राज्य की सुरक्षा, सरकार के काम को लेकर घेरने की रणनीति होगी. इसी तैयारी को लेकर रविवार को पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित बीजेपी के सभी 26 विधायक, सांसद उपस्थित रहे. बैठक के बाद सभी नेता राज्यपाल रमेश बैस से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि स्पीकर सरकार गठन के दो साल बाद भी बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दे रहे हैं. दरअसल ऐसा वे राज्य सरकार के इशारे पर निर्णय ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-attack-on-the-opposition-said-i-was-wished-for-my-death-at-the-time-of-the-inauguration-of-vishwanath-dham/">पीएम
मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय की गई थी मेरी मौत की कामना उन्होंने कहा कि बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाये जाने से प्रदेश भाजपा आक्रोशित है. यह लोकतंत्र की हत्या है. हेमंत सोरेन सरकार सदन को संवैधानिक प्रक्रियाओं से नही बल्कि तानाशाह की तरह चलाना चाहती है. दीपक प्रकाश ने आगे कहा कि झारखंड सरकार गठन के 26 महीने बीत चुके हैं परंतु सदन की कार्यवाही बिना नेता प्रतिपक्ष के चलाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने सर्व सम्मति से राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी को पार्टी के विधायकदल का नेता चुना है. जिसकी विधिवत सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दी जा चुकी है. परंतु यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2 वर्ष से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नहीं होने से राज्य के महत्वपूर्ण विधायी कार्य एवं संवैधानिक नियुक्तियां प्रभावित हुई हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary27-feb-poster-21-naxalites-released-promotion-film-spring-thunder-17-year-old-neha-will-not-leave-ukraine/">शाम
की न्यूज डायरी।।27 FEB।। 21 नक्सलियों का पोस्टर जारी।फिल्म स्प्रिंग थंडर का प्रमोशन।17 वर्षिय नेहा नहीं छोड़ेगी यूक्रेन।रूस ने उड़ायी गैस पाइपलाइन। पुतिन दुनिया में सबसे अमीर।बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]
बजट सत्र : दीपक प्रकाश ने कहा, सरकार के इशारे पर स्पीकर बाबूलाल को नहीं मान रहे नेता प्रतिपक्ष, यह लोकतंत्र की हत्या

Leave a Comment