बोले – शराब पीकर पति घर आए तो ठोक दो, नीरा का तंज- पति को पत्नी से पिटवा रही सरकार
आदिवासी के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दियाः जनार्दन पासवान
जनार्दन पासवान ने कहा कि चतरा के कुंदा में खतियानी जमीन पर बसे लोगों के 20 घरों को वहां के डीएफओ राहुल कुमार मीणा के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. ये घर आदिवासी और पिछड़ी जातियों के हैं. इसकी जांच कर कराकर दोषी अफसर पर कार्रवाई करें. जिस अफसर पर जांच होना चाहिए, उसी अफसर ने रिर्पोट भेजा है. इस मामले की विधानसभा की कमेटी बनाकर जांच कराई जाए. इसपर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि चतरा उत्तरी प्रमंडल की अधिसूचित वन भूमि है. इसकी विस्तृत जानकारी लेकर चलते सत्र में उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -एक्शन">https://lagatar.in/speaker-in-action-said-when-dpr-was-being-made-one-should-have-been-ready-to-take-noc-from-railways-and-nhai/">एक्शनमें स्पीकर, बोले- जब DPR बन रहा था, तब रेलवे व NHAI से NOC लेने के लिए तत्पर रहना चाहिए था
Leave a Comment