Search

बजट सत्रः झारखंड में चालकों के लिए कल्याण योजना की मांग, मंत्री बोले- पड़ोसी राज्यों की पढ़ेंगे नीतियां

Ranchi: विधायक अरूप चटर्जी ने मंगलवार को सदन ने चालकों के लिए कल्याण योजना लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार में चालक कल्याण योजना लागू की गई है. इस पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि पड़ोसी राज्य की नीतियों का विस्तृत अध्ययन कर इस पर निर्णय लिया जाएगा. इस पर कम से कम छह महीने लगेंगे. वहीं अनंत प्रताप देव ने वंशीधर नगर को तीर्थस्थल कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की मांग की. इसे भी पढ़ें -हेमलाल">https://lagatar.in/hemlal-said-if-the-husband-comes-home-drunk-then-hit-him-neera-taunted-the-government-is-getting-the-husband-beaten-by-his-wife/">हेमलाल

बोले – शराब पीकर पति घर आए तो ठोक दो, नीरा का तंज- पति को पत्नी से पिटवा रही सरकार

आदिवासी के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दियाः जनार्दन पासवान

जनार्दन पासवान ने कहा कि चतरा के कुंदा में खतियानी जमीन पर बसे लोगों के 20 घरों को वहां के डीएफओ राहुल कुमार मीणा के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. ये घर आदिवासी और पिछड़ी जातियों के हैं. इसकी जांच कर कराकर दोषी अफसर पर कार्रवाई करें. जिस अफसर पर जांच होना चाहिए, उसी अफसर ने रिर्पोट भेजा है. इस मामले की विधानसभा की कमेटी बनाकर जांच कराई जाए. इसपर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि चतरा उत्तरी प्रमंडल की अधिसूचित वन भूमि है. इसकी विस्तृत जानकारी लेकर चलते सत्र में उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -एक्शन">https://lagatar.in/speaker-in-action-said-when-dpr-was-being-made-one-should-have-been-ready-to-take-noc-from-railways-and-nhai/">एक्शन

में स्पीकर, बोले- जब DPR बन रहा था, तब रेलवे व NHAI से NOC लेने के लिए तत्पर रहना चाहिए था

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp