Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का समापन हो गया. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि युवाओं के हित की बात करने वाले विपक्ष के हमारे साथियों ने सुनियोजित तरीके से जानबूझकर कर राज्य के युवाओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. सीएम ने कहा कि अगर हम इनकी राह पर चले होते तो राज्य के नौजवान सड़कों पर भीख मांग रहे होते. 2014 की पुलिस नियुक्ति नियमावली का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने नियमावली में संशोधन कर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के साथ खिलवाड़ किया था. 100 नंबर के इन भाषाओं को मेधा सूची में नंबर जोड़ने के लिए अलग-अलग नियम बनाये. जैसे इन भाषाओं में 0 से 30 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की मेधा सूची में 0 अंक मिलेगा. 31 से 40 अंक लाने पर 1 नंबर, 41 से 50 अंक लाने वाले के मेधा सूची में 2 और 90 से 100 अंक लाने वाले के सूची में केवल 7 अंक जोड़ने का काम किया. ऐसे विपक्ष के साथियों से जनजाति भाषाओं को लेकर प्यार का पता चलता है. दरअसल, उन्होंने जनजाति भाषाओं के विकास को लेकर ढोंग करने का काम किया है. भाजपा के सहयोगी रहे आजसू पर जोरदार हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि जब पूर्वर्ती सरकार ने आदिवासी मूलवासी के हितों को छीन रही थी. सबकुछ आजसू की आंखों के सामने हुआ, लेकिन इन्होंने चूं से चां तक नहीं किया. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/the-budget-session-of-the-jharkhand-legislative-assembly-ended-the-cm-attacked-the-opposition-fiercely-said-the-house-ran-for-80-hours-instead-of-68/">झारखंड
विधानसभा के बजट सत्र का समापन, सीएम ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- 68 की जगह 80 घंटे चला सदन विपक्ष के कुछ नेताओं का नाम नहीं लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, कुछ ने सुझाव दिया था, कि राशन, पेंशन जैसे छोटे-छोटे कामों पर मुख्यमंत्री को ध्यान नहीं देना चाहिए. इनकी ऐसी वैचारिक बोनेपन पर हमें हंसी आती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य के सभी गरीबों को 1000 रुपये पेंशन देने का काम शुरू किया. 1 रुपये में अनाज दिया. 10 में धोती-साड़ी देने के काम किया. ऐसे छोटे-छोटे काम कर हम राज्य के हर गरीब जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छोटे-छोटे काम हैं, जो पहले ही समाप्त हो जानी चाहिए थी. लेकिन यह फिर भी बनी हुई है. सभी जानते हैं कि इसके पीछे का कारण कौन है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congress-protested-against-the-price-hike-of-petrol-diesel-and-lpg/">चाईबासा
: पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि पर कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन [wpse_comments_template]
बजट सत्र का समापन, नियोजन मुद्दे पर सीएम ने बीजेपी और आजसू को घेरा, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

Leave a Comment