Search

बजट सत्रः वन भूमि गैर वानिकी कार्यों के लिए नहीं हो सकती हस्तांतरितः सुदिव्य

Ranchi: कुमार उज्जवल ने शनिवार को सदन में इटखोरी के भद्रकाली मंदिर के सर्वांगिण विकास का मुद्दा उठाया. इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि यह 493 करोड़ की योजना थी. पूर्व की सरकार ने 2017 में जापान की जेआइसीए से फंडिंग प्राप्त करने का निर्देश दिया था. इसके लिए केंद्र और राज्य से कोई राशि आबंटित नहीं की गई है. 167 एकड़ भूमि में 126 एकड़ वन भूमि है. वन भूमि किसी गैर वानिकी कार्यों के लिए हस्तांतरित नहीं की जा सकती. परामर्शी का भी कार्यावधि पूरा हो चुका है. वन क्षेत्र के बाहर पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए चतरा डीसी को लिखा गया है. इसे भी पढ़ें - टीपीसी">https://lagatar.in/only-seven-rewarded-militants-left-in-tpc-organization/">टीपीसी

संगठन में बचे सिर्फ सात इनामी उग्रवादी, ब्रजेश गंझू पर सबसे अधिक इनाम

तीन विधायकों ने कहा कि गलत आंकड़ा दिया जा रहा

नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कोलेबिरा में पेयजलापूर्ति का मामला उठाया. कहा कि अब तक पानी नहीं पहुंचा है. वृहद जलापूर्ति योजना छह साल में भी पूरा नहीं हुआ. इस मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि 63666 के विरूद्ध 61783 घरों में पानी पहुंचा दिया गया है जो 97 फीसदी है. इस पर राजेश कच्छप ने कहा कि मंत्रीजी आंकड़ों की बाजीगरी में न जाएं. भूषण बाड़ा ने भी कहा कि गलत जानकारी है. गुमराह करने वाला जवाब है. इस पर मंत्री ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. सदन को इससे अवगत कराया जाएगा.

देवघर में दूर किया जाए पानी संकटः सुरेश पासवान

सुरेश पासवान ने देवघर शहर में पानी संकट का मुद्दा उठाया. देवघर में पेयजलापूर्ति की 374 करोड़ की योजना है. पुनासी डैम से पानी देना था. अब 2026 में पूरा करने का समय दिया गया है. 78 टैंकर से शहर को पानी दिया जा रहा है. इस संकट को दूर करें. इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि इस योजना के टेंडर का निष्पादन तीन जुलाई 2020 को हुआ. यह 287 करोड़ की योजना है. योजना की 68 फीसदी भौतिक प्रगति हो चुकी है. एनओसी लेने में समय लगता है. फिलहाल 78 टैंकर से पानी दिया जा रहा है. 1183 चापानलों को दुरुस्त कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -JAC">https://lagatar.in/discussion-in-jac-meeting-south-india-will-not-accept-population-based-delimitation-bjp-protests/">JAC

की बैठक में चर्चा, दक्षिण भारत जनसंख्या आधारित परिसीमन स्वीकार नहीं करेगा, भाजपा का विरोध-प्रदर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp