के निलंबित विधायकों का दिल्ली विस के बाहर विरोध प्रदर्शन, आतिशी ने कहा, अंदर जाने नहीं दिया
स्पीकर ने ली चुटकी
स्पीकर ने मंत्री इरफान अंसारी को कहा कि आप काफी सेंसेटिव मंत्री हैं. इस पर प्रदीप यादव ने स्पीकर से कहा कि आपने इरफान को ज्ञान दिया. सरकार किन कारणों से बेहतर सुविधा नहीं दे पा रही है. एक बार में किसानों को पैसा भी नहीं मिल रहा है. इस पर इरफान अंसारी ने कहा कि तीन बार से विधायक हूं. मुझे ज्ञान काफी है. दूसरे राज्य में धान नहीं जाने के लिए स्क्वायॉड बनाया गया है.ऊर्जा मित्रों को पांच महीने से नहीं मिले हैं पैसैः राज सिन्हा
राज सिन्हा ने सदन में ऊर्जा मित्रों के बकाए का मामला उठाया. कहा कि लगभग पौने पांच सौ ऊर्जा मित्रों को पांच महीने से पैसा नहीं मिला है. लगभग चार करोड़ रुपए बकाया है. इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जबाव देते हुए कहा कि ऊर्जा मित्र को ऊर्जा साथी के रूप में समायोजित किया गया है. जिन ऊर्जा मित्रों पर चार्ज फ्रेम किया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. जो छूट गए हैं उन्हें भी ऊर्जा साथी में समायोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब बिजली बिल के लिए ऐप डाउनलोड करना होगा है. इस पर राज सिन्हा ने कहा कि बजुर्ग दंपत्ति से मीटर लगाने के लिए बेनटेक कंपनी ने 4000 रुपए ठग लिए. इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मीटर लगाने वाली कंपनी की 2.84 करोड़ की बैंक गारंटी जब्त कर ली गई है. इसे भी पढ़ें -कुणाल">https://lagatar.in/order-to-recover-rs-1-78-crore-including-penalty-for-tax-evasion-of-rs-1-65-crore-on-kunal-ajmanis-company/">कुणालअजमानी की कंपनी पर 1.65 करोड़ की टैक्स चोरी में दंड सहित 1.78 करोड़ की वसूली का आदेश
Leave a Comment