बजट सत्र : सदन में बोले हेमलाल, गलत पार्टी के चक्कर में पड़े हैं बाबूलाल, इसलिए हम जल्दी भागे

Ranchi : बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को हेमलाल मुर्मू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी गलत पार्टी के चक्कर में पड़े हैं. इसलिए हम पहले ही भाग गये. धोखा देकर 12 बजे रात में बाबूलाल का शपथ ग्रहण कराया. यहीं पर गड़बड़ हो गया. जब 1932 का मामला आया तो बाबूलाल को रास्ता दिखा दिया गया. हम तो झटक गये थे, इसलिए इधर सटक गये. विपक्ष हर बात पर खोरचा लगाते रहेंगे. पीआईएल दाखिल करते रहेंगे.
Leave a Comment