Search

बजट सत्र : सदन में बोले हेमलाल, गलत पार्टी के चक्कर में पड़े हैं बाबूलाल, इसलिए हम जल्दी भागे

Ranchi :   बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को हेमलाल मुर्मू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी गलत पार्टी के चक्कर में पड़े हैं. इसलिए हम पहले ही भाग गये. धोखा देकर 12 बजे रात में बाबूलाल का शपथ ग्रहण कराया. यहीं पर गड़बड़ हो गया. जब 1932 का मामला आया तो बाबूलाल को रास्ता दिखा दिया गया. हम तो झटक गये थे, इसलिए इधर सटक गये. विपक्ष हर बात पर खोरचा लगाते रहेंगे. पीआईएल दाखिल करते रहेंगे.

हेमंत पूरे देश के ऑइकॉन

हेमलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन पूरे देश के ऑइकॉन हैं. हम 1932 के पक्षधर हैं. इसे लागू करेंगे. हेमंत को रिपलेश करने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि तत्कालीन सीएम ने लिट्टीपाड़ा में पेयजल आपूर्ति के लिए 217 करोड़ की योजना स्वीकृत की. इसका 70 फीसदी राशि खर्च हो गया. पर एक बूंद पानी नहीं मिला. ये जांच का विषय है. ये लोग सेंटीमेंटल उत्पीड़न देने का काम करते हैं. बाहर से फायर ब्रांड नेता को बुलाते हैं, जो अपने ढ़ंग से चलाने का काम करते हैं.  गायबथान भी फायर ब्रांड नेता गये थे. इन सब का मंसूबा खत्म हो गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp