Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान हेमलाल मुर्मू ने अपनी सरकार के मंत्री को घेरा. कहा कि बिल्डिंग और गेट बनाने से नहीं होगा, रिनपास को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाएं. प्रभारी निदेशक के भरोसे ही चल रहा है. रांची को मेंटल हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है. कहा कि अब तो टेली मेडिसिन भी नहीं हो रहा है, दवा भी उपलब्ध नहीं है. इसपर इरफान अंसारी ने कहा कि टेलीमेडिसिन की सुविधा देंगे, तुरंत चमत्कार नहीं हो सकता. सभी जिले में दवा उलब्ध है. 54 करोड़ 90 लाख रूपए से रिनपास के भवन का निर्माण होगा. इसके बाद एकेडेमिक के लिए प्रयास करेंगे. यूनिवर्सिटी के लिए भी प्रयासरत हैं. लुईस मरांडी ने दुमका के रामगढ़ प्रखंड में आइटीआइ की स्थापना का मुद्दा उठाया. इस पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में आइटीआई की स्थापना की जाएगी. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-irfan-told-raj-sinha-dont-ask-questions-in-the-air-why-should-we-investigate-through-newspapers/">बजट
सत्रः इरफान ने राज सिन्हा को कहा, हवा में प्रश्न न करें, हम अखबार माध्यम से क्यों जांच करें
बजट सत्रः हेमलाल ने इरफान को घेरा, कहा - बिल्डिंग और गेट बनाने से नहीं होगा, रिनपास को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाएं

Leave a Comment