Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन दूसरी पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल भी आयोजित किए गए. हालांकि चर्चा के दौरान कई बार हंगामा भी हुआ.
इसे भी पढ़ें –जैक के चेयरमैन डॉ नटवा हांसदा गड़बड़ी के मामले में दंडित हो चुके हैं
सदन की कार्यवाही स्थगित
अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और उसके समर्थन में सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा पक्ष रखे जाने पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सवाल उठाया.
सभा का संचालन नियम के तहतः स्पीकर
स्पीकर ने कहा कि सभा का संचालन नियम के तहत ही हो रहा है. उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष के मुख्य दल द्वारा पक्ष रखे जाने के बाद भाजपा की बारी आएगी.
राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा का हमला
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी तो नई-नई सरकार बनी है, अभी किसी को कुछ नहीं कहेंगे.
निश्चय पत्र में किए गए वादे
सीपी सिंह ने निश्चय पत्र को दिखाते हुए कहा कि सरकार बनने के दो साल के भीतर नियुक्ति की जाएगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक माह महिलाओं को ₹1000 दिया जाएगा, लेकिन जनवरी और फरवरी की राशि अभी तक नहीं मिली है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान और अपराधियों को संरक्षण
सीपी सिंह ने रांची में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी जिक्र किया और कहा कि इसका सीधा असर गरीबों पर पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, खनिज लूट रही है और बालू लूट रही है. राज्य में छिनतई और हत्या की घटनाएं रोजाना हो रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
राज्यपाल के अभिभाषण को असत्य का पुलिंदा बताया
सीपी सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण को असत्य का पुलिंदा बताया और कहा कि सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि रांची में पुलिस के संरक्षण में नशाखोरी हो रही है और अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय के सामने पिंडदान कर रहे हैं. कहा कि 75 प्रतिशत निजी क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ है. पांच वर्षों तक उपयोग में नहीं लाई गई अधिग्रहित भूमि रैयतों को लौटाई जाएगी, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हुआ है. गरीब महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह चूल्हा खर्च का वादा किया गया था, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हुआ है.
सरकार में बैठे लोगों में वफा ढूंढना बेकार
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों में वफा ढूंढना बेकार है, क्योंकि वे जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण पर सवाल उठाए और कहा कि इसमें असत्य बातें कही गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को कम से कम ऐसे असत्य का पुलिंदा महामहिम राज्यपाल से नहीं पढ़वाना चाहिए. संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण ने सीपी सिंह के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को असत्य का पुलिंदा कहना सही नहीं है.
मंईयां सम्मान योजना की पूरे देश में हो रही है चर्चा: प्रदीप
विधायक प्रदीप यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण के पक्ष में बोलते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना की पूरे देश में चर्चा हो रही है और इसके साथ ही बिजली बिल माफी और अबुआ आवास योजना ने भी धूम मचा रखी है.
यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. झारखंड सरकार ने दो बार किसानों का कर्ज माफ किया है. पहली बार 50,000 रुपये तक का कर्ज माफ हुआ था, जबकि इस बार 2 लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ हो रहा है. 2024-25 में 7625 आवेदन स्वीकृत हुए, और 738 करोड़ रुपये सब्सिडी ऋण दिया गया है.
कोयलांचल में रैयतों पर हो रहा जुल्मः जयराम महतो
जेएलकेएम विधायक जयराम कुमार महतो ने सदन में कहा कि कोयलांचल में रैयतों पर जुल्म हो रहा है. उनका आरोप है कि मांडू के कई गांवों में दो कंपनियां खनन करने वाली हैं, जिससे रैयतों को परेशानी हो रही है.
महिलाएं धरना पर बैठीं
इस मामले में पांच सौ से ज्यादा महिलाएं धरना पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि उनकी बात सुनी जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए. विधायक जयराम कुमार महतो ने कहा है कि लगता है इस राज्य में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन चल रहा है.
माफियाओं की जेब में है लॉ एंड ऑर्डर
रैयतों पर जुल्म ढाया जा रहा है और माफियाओं की जेब में है झारखंड का लॉ एंड ऑर्डर. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो बाघमारा जैसी घटना मांडू में भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें –मंईयां योजना के लाभार्थियों को एक साथ मिलेंगे 7500 रुपये : मंत्री दीपिका पांडे सिंह