Search

बजट सत्रः कहिए तो बैठ जाएं, लेकिन उत्तर सही नहीं हुआः उदय शंकर सिंह

Ranchi: विधायक उदय शंकर सिंह ने सारठ-पालोजोरी और करमा टांड में कॉलेज या मॉडल डिग्री खोलने की मांग की. इसपर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि जामताड़ा में महिला महाविद्यालय की स्थापना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इसपर उदय शंकर सिंह ने कहा कि यह काफी दूर है. मंत्री से जवाब से संतुष्ठ नहीं होने पर उदय शंकर सिंह ने कहा कि कहिए तो बैठ जाएं, उत्तर सही नहीं हुआ. डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के सवाल पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि पलामू के बसौरा में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में पठन-पाठन का काम 2025-26 से शुरू हो जाएगा. खलारी में प्रदूषण के मामले पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार गंभीर है. विभाग को निर्देश दिया जाएगा. इस पर आवश्यक पहल की जाएगी. इसे भी पढ़ें -हेमलाल">https://lagatar.in/hemlal-said-if-the-husband-comes-home-drunk-then-hit-him-neera-taunted-the-government-is-getting-the-husband-beaten-by-his-wife/">हेमलाल

बोले – शराब पीकर पति घर आए तो ठोक दो, नीरा का तंज- पति को पत्नी से पिटवा रही सरकार

छात्र संघ चुनाव कराने की मांग

विधायक अरूप चटर्जी ने शून्यकाल में राज्य के विश्वविद्यालयों में सात साल से लंबित छात्र संघ चुनाव कराने और सिंडिकेट के गठन की मांग की. वहीं विधायक ममता देवी ने रामगढ़ कॉलेज को यूनिवर्सिटी में अपग्रेड करने की मांग की. कहा कि रामगढ़ कॉलेज यूनिवर्सिटी की सभी अहर्ता रखता है. जयराम महतो ने सुनील महतो की मौत की एनआइए से जांच कराने और रसोइया को न्यूनतम वेतनमान की गारंटी का प्रावधान करने की मांग की. इसे भी पढ़ें -सावधान!">https://lagatar.in/be-careful-income-tax-officers-can-access-your-email-and-social-media-accounts/">सावधान!

आपका ईमेल व सोशल मीडिया अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे इनकम टैक्स अधिकारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp