Search

बजट सत्रः सरकार में पुरूषार्थ है तो ईद के समय मेन रोड को क्लीयर कराएः सीपी सिंह

Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को गृह विभाग और पेयजल विभाग के अनुदान मांग की चर्चा में विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पुलिस भ्रष्टाचार की चिता पर जल रहा है. गृह विभाग अपराधियों के अधीन नाचता है. पुलिस का मतलब होता है पुरूषार्थी, लिपसारहित और सहयोगी. बिहार में कुणाल अफसर थे, जिससे लालू भी थरथर कांपते थे. इस पर सुदिव्य सोनू ने कहा कि जो व्यक्ति इस सदन में नहीं है, उसका नाम लेना उचित नहीं. यह स्वस्थ्य परंपरा नहीं. वरिष्ठ सदस्य हैं, सदन में नया रास्ता गढ़ रहे हैं. इसके बाद सीपी सिंह ने लालू का बिना नाम लिए कहा कि ईडी वाला लोग रोज चार घंटे पूछताछ कर रहा है. दोनों बेटा और बेटी से पूछताछ हो रहा है. इस पर सुरेश पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद ने आडवाणी को हथकड़ी लगाकर मसानजोर में बंद कर दिए थे. इसे भी पढ़ें - अलर्ट">https://lagatar.in/alert-get-verification-done-soon-otherwise-you-will-not-get-the-benefit-of-maina-samman-yojana/">अलर्ट

: जल्द कराएं भौतिक सत्यापन, वरना मंईयां योजना के लाभ से हो सकते हैं वंचित

पुलिस का पुरूषार्थ समाप्त हो गया

सीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पुलिस को ऐसा बना दिया कि उनका पुरूषार्थ समाप्त हो गया. रांची एसएसपी पर तंज कसते हुए कहा कि वे भले आदमी हैं, उन्होंने कहा था कि यदि होली में किसी ने हुड़दंग किया तो 10 फीट जमीन में गाड़ देंगे, लेकिन जब हिंदपीढ़ी में बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है तो यह पुरूषार्थ कहां चला जाता है. ऐसे आरोपी को तो कम से कम पांच फीट नीचे गाड़िए. यूपी में समाजवादी सरकार के समय भी वहीं पुलिस थी, आज भाजपा के समय भी वही पुलिस है. लेकिन संभल जैसी जगह में 40 साल बाद होली खोलने का काम किया.

सरकार में पुरूषार्थ है तो ईद के समय मेन रोड को क्लियर कराएं

सीपी सिंह ने कहा कि आज अतिक्रमण के नाम पर पुलिस वाले विशेष क्षेत्र में पुरूषार्थ दिखाने का काम करते हैं. दूसरे क्षेत्र में शिखंडी हो जाते हैं. कानून सबके लिए एक होता है. ईद से चार-पांच दिन पहले काली मंदिर रोड पर बेरियर लगा दिया जाता है. अगर सरकार में पुरूषार्थ है तो मेनरोड को मुक्त कराइए. आने-जाने का रास्ता रोकते हैं. इस पर मंत्री दीपीका पांडेय सिंह ने कहा कि छठ में भी बाजार लगता है. स्पेशल बाजार लगता है. इस तरह की बात क्यों हो रही है. इस पर सीपी सिंह ने कहा कि खुद में झांकने का जिगर होना चाहिए. पर्व आस्था का है लेकिन अन्याय नहीं. छठ में एक दिन के लिए रातू रोड, हरमू रोड और मेनरोड को एक दिन के लिए बंद करने के लिए दें. पुलिस पुरूषार्थ दिखाने का काम करे. कर्बला चौक में सिटी एसपी की गाड़ी जला दी जाती है. मेनरोड में दारोगा की पिटाई हुई. हिंदपीढ़ी में डीएसपी की पिटाई हुई.

जब हम सीएम थे, तो कहा था कि दुर्गा पूजा और ईद में सड़क में बाजार नहीं लगेगाः बाबूलाल

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब हम सीएम थे तो दोनों समुदाय को बुलाकर बात की थी. कहा था कि दुर्गा पूजा और ईद में सड़क क्लीयर रहेगा. सड़क में बाजार नहीं लगेगा. आज भी दुर्गा पूजा का पंडाल सड़क के किनारे बनता है. सीएम से आग्रह है कि मुख्य सड़क को क्लीयर कराएं. मैंने अपने 20 महीने के कार्यकाल में कानून व्यवस्था से कभी समझौता नहीं किया. पहली बार सीएम बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हेमलाल को कहा कि सरकार गिराने में आपकी बड़ी भूमिका रही. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-directs-cbi-to-present-the-answer-sheet-of-doctors-appointment-in-court/">हाईकोर्ट

का CBI को निर्देश, डॉक्टर नियुक्ति की आंसर शीट कोर्ट में प्रस्तुत करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp