बजट सत्र : उद्योग मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-न हाथी उड़ा, न ही उद्योगों का हुआ विस्तार

Ranchi : उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सदन में विपक्ष पर निशाना साझा. उन्होंने कहा कि 2014 के समय तत्कालीन सरकार ने हाथी उड़ाने का प्रयास किया. न हाथी उड़ा और न ही उद्यगों का विस्तार हुआ. डबल इंजन की सरकार भी इस राज्य का भला नहीं कर पायी. 2019 में हेमंत सरकार को अस्थिर करने का हरसंभव प्रयास किया गया. ऊर्जा के क्षेत्र में कई ग्रिड सब स्टेशन और लाइन का निर्माण किया गया है. 95 गांवों को 2800 किलोवाट मिनी ग्रिड सोलर प्लांट से बिजली मिल रही है. देवघर में 700 सोलर लाइट लगाया गया है. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए 78 रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें नौकरी के लिए 10631 लोगों को चयनित किया गया. कहा कि राज्य में उद्यमियों को एक छत के नीचे सेवा मिलेगी. एमएसएमई को बढ़ावा दिया जायेगा. जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, वैसे गांवों को चिन्हित करते हुए सोलर पावर से बिजली दी जायेगी.
Leave a Comment