छवि रंजन की आपत्ति पर ED का जवाब- भ्रष्टाचार सरकारी दायित्व नहीं
... बोलेंगे तो मिर्ची लगेगीः नीरा
नीरा यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग झारखंड के सीधी-साधी जनता को गुमराह कर रहे हैं. बोलेंगे तो इन्हें मिर्ची लगेगी. केंद्र अनाज नहीं देता को लोग भूखे मर जाते. 70 घोषणाओं में सिर्फ 21 ही पूरी हुई हैं. गुरूजी क्रेडिट कार्ड पर गुरुजी के नाम को बेचा जा रहा है. फॉर्म भरवाया पर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. युवा को न तो नौकरी मिली न ही बेरोजगार भत्ता दिया, न ही सीएम ने संयास लिया, कमल क्लब को बंद कर दिया. कमल फूल से इन्हें नफरत है.केंद्र सरकार के मिली राशि को गिनाया
नीरा यादव ने कहा कि मनमोहन सरकार ने रेलवे को 457 करोड़ रुपए दिए, जबकि मोदी सरकार ने रेलवे को 7309 करोड़ रुपए दिए. राज्य में हवाई यात्राएं सुनिश्चित की. 2014 के बाद 2444 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूरा हुआ.झारखंड के शेर को जेल में क्यों डाला
कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड के शेर को जेल में क्यों डाला. एक लाख 36 हजार करोड़ कब देंगे. झारखंड अपनी लड़ाई लड़ने को तैयार है. इस पर नीरा यादव ने कहा कि झारखंड का एक रूपया भी बकाया है तो हम सभी विपक्ष साथ आएंगे. लेकिन पूरे आंकड़े के साथ बताएं. इस पर नवीन जायसवाल ने कहा कि केंद्र देगा या पीएसयू देगा ये बताएं.मंईयां सम्मान में भईया हैं परेशान
नीरा यादव ने कहा कि मंईयां सम्मान में भईया हैं परेशान, घर से निकलते ही कट जाता है चालान. जेपीएससी और सीडीपीओ का रिजल्ट आज तक नहीं निकला. सरकारी विभागों में रिक्त पद घटकर 3.27 लाख हो गया. सरकारी प्रशिक्षण कॉलेज में नामांकन नहीं हो रहा है. इसे भी पढ़ें - अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadav-came-out-openly-in-support-of-sp-mla-abu-azmi-who-supported-aurangzeb-lashed-out-at-bjp/">अखिलेशयादव औरंगजेब की हिमायत करने वाले सपा विधायक अबू आजमी के समर्थन में खुलकर आये… भाजपा पर बरसे
Leave a Comment