- बजट सत्र : कल्पना सोरेन ने सदन में अंतरराज्यीय बॉर्डर पर बंद चेक पोस्ट का मामला उठाया
- अगले तीन माह में चेक पोस्ट फिर से किया जायेगा शुरू : दीपक बिरुआ
Ranchi : गांडेय विधायक कल्पना मूर्मू सोरेन ने विधानसभा में अंतरराज्यीय बॉर्डर पर बंद चेक पोस्ट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ सालों से अंतरराज्यीय बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट बंद हैं. इससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. चेक पोस्ट चालू होने से राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी. इस पर मंत्री दीपक बिरुआ ने जवाब दिया कि किसी कारणवश इन चेक पोस्टों को बंद किया गया था. हालांकि बाद में इसे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चालू किया गया था. लेकिन 2017 से यह बंद है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले तीन माह के अंदर इस व्यवस्था को फिर से शुरू किया जायेगा. इस पर वित और संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विधायक कल्पना मूर्मू को इस प्रश्न को सदन में लाने के लिए धन्यवाद और बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राज्य के हित से जुड़ा हुआ है. चेक पोस्ट बंद होने से राज्य को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. उन्होंने मंत्री से अपील की कि इसे जल्द से जल्द शुरू करें.
Leave a Comment