बजट सत्र : नेता प्रतिपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की मांग की, BJP विधायक वेल में आये, जोरदार हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Ranchi : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 10वें दिन 11 बजकर 10 मिनट में सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सदन शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने लॉ एंड ऑर्डर मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता जैसे हेमंत सरकार के कारण झारखंड में अपराधियों की हिम्मत बढ़ गयी है. राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं. कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है. इसके बाद भाजपा विधायक वेल में चले गये और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को शांति बनाये रखने की अपील की. इसके बावजूद विधायक वेल में हंगामा करते रहे. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Leave a Comment