Search

बजट सत्रः एकाध साल चलाने दीजिए जल संसाधन विभाग को सही जगह पर ले आएंगेः हफीजुल

Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बुधवार को मंत्री हफीजुल हसन वे जलसंसाधन विभाग के बजट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि एकाध साल जलसंसाधन विभाग के चलाने दीजिए, सही जगह पर ले आएंगे. विपक्ष ने कहा कि केंद्र में आपकी सरकार है. केंद्र मदद नहीं कर रहा. आपलोग भी सहयोग करें. आज आदमी हिंदू-मुसलमान नहीं सुनना चाहता. बीजेपी के छह सांसद हैं, अभी नहीं किए तो हाफ हो जाएंगे. रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल रहे हैं, मुख्यमंत्री भी रहे हैं. कितना मुस्लिम देश है, नाम गिनते खत्म ही नहीं होगा. झारखंड ऐसे नहीं बना हजारों लाखों शहीद हुए हैं. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-launched-a-cleaning-drive-for-drains-in-various-areas-of-the-city/">रांची

नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालों का सफाई अभियान चलाया गया

गिरिडीह का मामला दोपहर तक सुलझा लिया गया था

मंत्री हफीजुल ने कहा कि गिरिडीह में हुई घटना का मामला दोपहर तक हिंदू और मुसलमान भाईयों ने सुलझा लिया था. तब तक रघुवर दास को पता चला. वे देवघर जा रहे थे इस बीच उन्होंने गिरिडीह की ओर गाड़ी घुमा लिया. पीछे-पीछे बाबूलाल भी चले गए. अब आप लोग 60 के ऊपर चले गए हैं. 65-70 साल हो रहा है. अब अगले 20 साल तक कोई वेकेंसी नहीं है.

गांव में कमेटी बनाकर 40 से 50 एकड़ में सिंचाई की जाएगी

मंत्री हफीजुल ने कहा कि माइनर लिफ्ट एरिगेशन सोलर से करेंगे. चेक डैम और इंटक वेल बनाएंगे. इसके लिए गांव में कमेटी बनाकर 40 से 50 एकड़ में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ढ़ाई एकड़ में तालाब बनाया जाएगा. छोटी-छोटी योजनाएं ली जाएंगी. 11 योजनाओं का काम प्रगति पर है. स्वर्णरेखा परियोजना पर भी ध्यान दिया जाएगा. पुनासी डैम के मुख्य नहर का थोड़ा काम बाकी है. जल्द ही देवघर को पानी मिलेगा.

रघुवर पर साधा निशाना

अपनी बातों को रखते हुए मंत्री हफीजुल ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर भी निशाना साधा. कहा कि कनहर सिंचाई योजना का उद्घाटन 2019 में रघुवर दास किए थे. उद्घाटन के 24 घंटा के बाद चूहा बिल कर दिया. खोखला हो गया और बह गया. इस तरह का काम हम नहीं करेंगे. ठोस काम करेंगे. इसे भी पढ़ें -इडी">https://lagatar.in/ed-filed-193-cases-against-politicians-in-10-years-punishment-in-only-2/">इडी

ने 10 साल में राजनीतिज्ञों के खिलाफ 193 मामले दर्ज किये, सजा सिर्फ 2 में

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp