- होली से पहले मिलेगी जनवरी-फरवरी की मंईयां सम्मान की राशि : चमरा लिंडा
Ranchi : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने हजारीबाग घटना पर विरोध शुरू कर दिया. इस बीच विधायक अमित यादव वेल में घुस गये. भाजपा ने इस घटना पर सरकार से संज्ञान लेने की मांग की. इसके बाद अल्पसूचित प्रश्न के तहत मंत्री चमरा लिंडा ने सदन में कहा कि मंईयां सम्मान योजना के लिए जनवरी और फरवरी माह की राशि होली से पहले दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस राशि का भुगतान 15 मार्च से पहले कर दिया जायेगा. वे विधायक सीपी सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे. सीपी सिंह ने पूछा कि 18 से 50 साल आयु वर्ग के बीच की विधवा और दिव्यांग महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन मिलता है, उनका क्या दोष है. उन्हों भी मंईयां योजना के तहत 2500 रुपये मिलने चाहिए. चार महीने से विकलांग पेंशन भी नहीं मिला है. इस बीच मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की नियमावली में इसका जिक्र नहीं है. मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि विधवा पुर्नविवाह के तहत दो लाख रुपए दिये जा रहे हैं. अगर पीएम बोले तो चार लाख रुपए भी दे देंगे. सत्येंद्रनाथ तिवारी के सवाल पर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि रसोइयों को 3000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है. इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि तृतीय अनुपूरक में इसका प्रावधान कर दिया गया है. जल्द ही रसोइयों को 3000 रुपये मानदेय दिया जायेगा.
कौन मंत्री जवाब दे रहे हैं, पहचान नहीं पा रहे
जब मंत्री चमरा लिंडा सीपी सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे, तो सीपी सिंह ने कहा कि कौन मंत्री जवाब दे रहे हैं, हम पहचान भी नहीं पा रहे हैं. हेलमेट लगाकर पहुंच गयो हैं. इस पर स्पीकर ने भी सीपी सिंह को टोका. सीपी सिंह ने कहा कि कसम खाकर बोल रहे हैं कि मंत्री को पहचान नहीं पा रहे. इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हर चीज में उंगली करते हैं. मैं भी मदरसा से पढ़ा हूं. यहां से भी पढ़कर लोग आइएएस बने हैं.
मंत्री इरफान अंसारी माफी मांगे
विधायक अमित यादव ने कहा कि इचाक में पथराव किया गया. बाइक और टेंपो जला दिये गये. इस घटना पर मंत्री इरफान अंसारी ने आरएसएस और हिंदु को जोड़कर बयान दिया. इस पर मंत्री इरफान अंसारी को माफी मांगनी चाहिए.
Leave a Comment