Search

बजट सत्र : वेल में पहुंचकर मनीष जायसवाल ने फाड़ा कुर्ता, कहा – क्या इस राज्य में हिंदू होना अपराध है?

Ranchi : हजारीबाग में रामनवमी पर डीजे प्रतिबंध और 500 लोगों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के खिलाफ मनीष जायसवाल सदन में सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे. सरकार से जवाब नहीं मिलने से नाराज होकर वे वेल में पहुंच गए और आसान के सामने खड़े होकर अपना कुर्ता फाड़ दिया. https://www.youtube.com/watch?v=5fQI7Yqw0Go

मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में पुलिस वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं. डीजे वालों से सिग्नेचर करवा रहे हैं कि उन्हें डीजे नहीं देना है. उन्होंने कहा कि क्या इस राज्य में हिंदू होना अपराध है. सदन में भी हमें कोई संरक्षण नहीं मिलता है. क्या हम लोग तालिबान में रहते हैं. डीजे क्यों नहीं बजेगा क्या कोई तर्क है. इसे भी पढ़ें -फिलहाल">https://lagatar.in/jail-will-be-prem-prakashs-abode-for-the-time-being-sc-adjourns-hearing-on-bail-plea-till-april-26/">फिलहाल

जेल ही होगा प्रेम प्रकाश का ठिकाना, SC ने जमानत याचिका पर सुनवाई 26 अप्रैल तक टाली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp