वर्ग का हक छीनकर मुस्लिम समाज को आरक्षण दे रही कांग्रेसः बाबूलाल मरांडी
सीआइडी का नाम बदलकर एलआइडी कर दिया जाएः नवीन
नवीन जायसवाल ने कहा कि सीआइडी का नाम बदलकर एलआइडी कर दिया जाए. लैंड इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट. इसी काम में सीआइडी लगी हुई है. सरकार ने विकास को प्राथमिकता नहीं दिया है. दो साल से नगर निकाय चुनाव नहीं हुआ है. ट्रिपल टेस्ट के नाम पर समिति बनी. इसके अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद थे. यूपी सरकार ने तीन माह के अंदर ट्रिपल टेस्ट कराते हुए ओबीसी को आरक्षण देते हुए चुनाव करा दिया. अभी भी तीन जिला में सर्वे का काम बाकी है. मुखिया के चुनाव में ओबीसी का हक खा गए.हर बॉल को दिल्ली के पिच पर चाहते हैं खेलना
नवीन ने कहा कि पांच साल से आपकी सरकार है. हर बॉल को झारखंड के पिच पर नहीं बल्कि दिल्ली के पिच पर खेलना चाहते हैं. यहां के आदिवासी-मूलवासी को मुगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं. पेयजल पर कहा कि बोरिंग सूख जाता है. जलमीनार बनकर तैयार हगै. पानी पहुंचाने के लिए पाइप ला नहीं बिछा. अफसर जलेबी की तरह गोल-गोल घुमा रहे हैं. इसे भी पढ़ें -इमरान">https://lagatar.in/emraan-hashmi-announced-his-film-awarapan-2-today-shared-a-post/">इमरानहाशमी ने आज अपनी फिल्म आवारापन 2′ का किया एलान, शेयर किया पोस्ट
Leave a Comment