Search

बजट सत्रः प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुदिव्य ने जयराम को दी नसीहत, सदन का आचरण सीखने की है जरूरत

Ranchi: विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 17वें दिन प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुदिव्य सोनू ने विधायक जयराम महतो को सीखने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि सदन का आचरण सीखने की आवश्यकता है. आसन को संबोधित कर बोल सकते हैं, सदस्य को नहीं. इससे पहले जयराम महतो ने नगर विकास, पर्यटन, मंत्रीमंडल विभाग के बजट पर चर्चा करने से पहले वे गीतों के माध्यम से अपनी बात रख रहे थे. इस पर स्पीकर ने जयराम महतो को टोका. जय़राम महतो ने कहा कि लोग शायरी बोलकर निकल जीते हैं. अकेला और नया देखकर डिस्टर्ब न करें. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकता है. खेल में फोकस करने से युवा खेल में अपना करियर संवार सकते हैं. झारखंड के शिल्पी और कलाकारों को बंगाल के तर्ज पर प्रोत्साहन राशि मिलना चाहिए. विकास मुंडा ने कहा कि राज्य में ट्राइबल टूरिज्म कॉरिडोर की स्थापना एतिहासिक दम है. देवड़ी मंदिर से उलिहातू, डोमबारीबुरू से कलकद, कॉरिडोर का निर्माण बेहतर कदम होगा. इसे भी पढ़ें -पिछड़ा">https://lagatar.in/congress-is-giving-reservation-to-muslim-community-by-snatching-the-rights-of-backward-class-babulal-marandi/">पिछड़ा

वर्ग का हक छीनकर मुस्लिम समाज को आरक्षण दे रही कांग्रेसः बाबूलाल मरांडी

सीआइडी का नाम बदलकर एलआइडी कर दिया जाएः नवीन

नवीन जायसवाल ने कहा कि सीआइडी का नाम बदलकर एलआइडी कर दिया जाए. लैंड इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट. इसी काम में सीआइडी लगी हुई है. सरकार ने विकास को प्राथमिकता नहीं दिया है. दो साल से नगर निकाय चुनाव नहीं हुआ है. ट्रिपल टेस्ट के नाम पर समिति बनी. इसके अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद थे. यूपी सरकार ने तीन माह के अंदर ट्रिपल टेस्ट कराते हुए ओबीसी को आरक्षण देते हुए चुनाव करा दिया. अभी भी तीन जिला में सर्वे का काम बाकी है. मुखिया के चुनाव में ओबीसी का हक खा गए.

हर बॉल को दिल्ली के पिच पर चाहते हैं खेलना

नवीन ने कहा कि पांच साल से आपकी सरकार है. हर बॉल को झारखंड के पिच पर नहीं बल्कि दिल्ली के पिच पर खेलना चाहते हैं. यहां के आदिवासी-मूलवासी को मुगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं. पेयजल पर कहा कि बोरिंग सूख जाता है. जलमीनार बनकर तैयार हगै. पानी पहुंचाने के लिए पाइप ला नहीं बिछा. अफसर जलेबी की तरह गोल-गोल घुमा रहे हैं. इसे भी पढ़ें -इमरान">https://lagatar.in/emraan-hashmi-announced-his-film-awarapan-2-today-shared-a-post/">इमरान

हाशमी ने आज अपनी फिल्म आवारापन 2′ का किया एलान, शेयर किया पोस्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp