Search

बजट सत्र : मंत्रियों को सौंपी गयी सीएम के प्रभार वाले विभागों की जिम्मेदारी, आदेश जारी

कैबिनेट ने जारी किया आदेश Ranchi :  झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री के प्रभार वाले विभागों के सवालों का जवाब देने के लिए मंत्रियों को अधिकृत किया गया है. मंत्रियों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिनमें महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, विधि विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग सहित अन्य विभाग शामिल है.
  1. - महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी चमरा लिंडा को सौंपी गयी है.
  2. रामदास सोरेन को विधि विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, आईटी विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.
  3. - योगेंद्र प्रसाद को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, ऊर्जा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
  4. - सुदिव्य कुमार को पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.
  5. - दीपक बिरूवा को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
यह जिम्मेदारियां विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, याचिका, विधेयक व संकल्प आदि सभी प्रकार की विधायी सूचनाओं के उत्तर देने एवं अन्य विधायी कार्य के लिए दी गयी हैं. कैबिनेट ने इस बाबत में आदेश जारी कर दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp